Homeदेशकांग्रेस का अयोध्या प्लान, 15 जनवरी को राम मंदिर में दर्शन करेंगे...

कांग्रेस का अयोध्या प्लान, 15 जनवरी को राम मंदिर में दर्शन करेंगे पार्टी के नेता

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,सोनिया गांधी और अधीर रंजन को राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण मिलने के बावजूद कांग्रेस पार्टी अभी तक यह निर्णय नहीं कर पा रही है कि कांग्रेस के जिन बड़े नेताओं को राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 22 जनवरी को प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण दिया गया है वे उस दिन होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होंगे या नहीं होंगे,लेकिन अब उसने अपना एक वैकल्पिक योजना तैयार कर लिया है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से शुरू हुई कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का शनिवार को लखनऊ में समापन हुआ और उसके बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने यहां नेताओं और कार्यकर्ताओं के संग एक बैठक की।इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत पूर्व सांसद,विधायक और कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या जाने का अपना एक प्लान भी सामने रखा।

प्रदेश कांग्रेस नेता रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जाएंगे अयोध्या

इस बैठक में यह तय हुआ की उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेता 15 जनवरी को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत कुछ अन्य नेता अयोध्या जाएंगे। खरमास खत्म होने पर 15 जनवरी को ये सभी नेता रामलला के दर्शन करेंगे। इस वर्ष खरमास 15 जनवरी को सुबह 9:15 पर समाप्त हो रहा है।खरमास की समाप्ति के बाद कार्यालय से राष्ट्रीय महासचिव/ प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेता अयोध्या के लिए निकलेंगे।अयोध्या पहुंचने के बाद ये सभी नेता सरयू नदी में स्नान करेंगे और फिर रामलला और हनुमान घड़ी के दर्शन करेंगे।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर क्यों असमंजस में हैं कांग्रेस के बड़े नेता

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी इन्हें राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इसलिए आमंत्रित किया गया है ,क्योंकि ये विशेष पदधारी है। लेकिन इसके अलावा कांग्रेस के बड़े नेता भी है। ऐसे में नेताओं के समक्ष एक बड़ा यक्ष प्रश्न यह भी है की कहीं उनके अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने से इनका मुस्लिम वोट बैंक प्रभावित नहीं हो जाए। कुछ राजनीतिक दल तथा मुस्लिम संगठनों ने कांग्रेस को इस बात को लेकर चेतावनी भी जारी की है। शायद यही वजह है कि कांग्रेस के यह बड़े नेता अभी तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को अयोध्या जाने को लेकर असमंजस की स्थिति में पड़े हुए हैं।

प्लान 2 की क्यों पड़ी जरूरत

कांग्रेस के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होने का मिला निमंत्रण, वोट बैंक के नजरिया से एक दुधारी तलवार है। एक तरफ अगर वहां जाने से अल्पसंख्यक मुस्लिम वोट बैंक के नाराज होने का खतरा है तो वहीं दूसरी तरफ वहां न जाने की स्थिति में बहुसंख्यक हिन्दू वोट बैंक के भी प्रभावित होने का डर है। खासकर बीजेपी इस मुद्दे को उभारकर आगामी चुनाव में कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है। इस बात को  मद्देनजर रखते हुए ही कांग्रेस ने यह प्लान 2 बनाया हो जिससे बहुसंख्यक हिंदुओं को भी यह ना लगे कि कांग्रेस रामलला को लेकर पूरी तरह से उदासीन है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष ,सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी जैसे बड़े नेताओं के वहां न जाने पर मुस्लिम वोट बैंक भी सुरक्षित रह सकता है।साथ ही हिंदुओं का ध्यान भटकाने के लिए ये राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होकर यह तर्क दे दें कि उनकी यह यात्रा तो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही से प्रारंभ है। यानि कांग्रेस का अयोध्या को लेकर बना यह प्लान 2 कांग्रेस की नजर में मुस्लिमों और हिंदुओं दोनो के वोट बैंक को अक्षुण्ण रखने वाला है।हालांकि होगा क्या यह तो वक्त ही बताएगा।

 

Latest articles

अमेरिका को भारत से झगड़ा मोल नहीं लेना चाहिए,बिजनेस टाईकून किर्क लुबिमोव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह भारत पर 25 फीसदी का हाई...

दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी की बढ़ीं मुश्किलें; चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी (EPIC...

GenAI से बदल रही साइबर सुरक्षा की दुनिया, भारत में शुरू हो रही नयी क्रांति

भारत अब केवल आईटी सेवाओं का केंद्र नहीं रहा, बल्कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र...

‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल,

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म War 2, 14...

More like this

अमेरिका को भारत से झगड़ा मोल नहीं लेना चाहिए,बिजनेस टाईकून किर्क लुबिमोव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह भारत पर 25 फीसदी का हाई...

दो वोटर आईडी मामले में तेजस्वी की बढ़ीं मुश्किलें; चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की दो वोटर आईडी (EPIC...

GenAI से बदल रही साइबर सुरक्षा की दुनिया, भारत में शुरू हो रही नयी क्रांति

भारत अब केवल आईटी सेवाओं का केंद्र नहीं रहा, बल्कि साइबर सुरक्षा के क्षेत्र...