न्यूज़ डेस्क
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तैयारी जोड़ो पर है। कपि भी पार्टी किसी तरह की चूक करने को तैयार नहीं है। दोनो पार्टियां जानती है कि थोड़ी सी चूक घातक हो सकता है और सत्ता हाथ से जा सकती है। मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर तो दोनों पार्टियां कुछ ज्यादा ही संवेदनशील है। बीजेपी के बड़े नेता अमित शाह जहाँ हर दूसरे -तीसरे दिन मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं वही कांग्रेस की एमपी इकाई एक -एक जनता से हर रोज मिल रही है और शिवराज सरकार को घेर भी रही है। कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार के चुनाव में वह सत्ता तक पहुँच सकती है इसलिए पूरी रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है।
इधर सोमवार को कांग्रेस ने मध्य प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कई नेताओं को अहम जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला का ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और चंद्रकांत हंडोरे को मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर बनाया गया है। जो विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का काम देखेंगे। जिसमें सुरजेवाला की नियुक्ति अहम मानी जा रही है। क्योंकि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी।
बता दें कि रणदीप सुरेजवाला को लंबे समय से मध्य प्रदेश में जिम्मेदारी मिलने की चर्चा थी। जिस पर अब विराम लग गया है। सुरजेवाला को कांग्रेस में बड़ा रणनीतिकार माना जाता है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पार्टी के लिए अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अब पार्टी ने उन्हें मध्य प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सीनियर नेता और मंदसौर से पूर्व लोकसभा सांसद मीनाक्षी नटराजन को पड़ौसी राज्य छत्तीसगढ़ का ऑब्जर्वर बनाया गया है। जबकि प्रीतम सिंह को भी छत्तीसगढ़ में सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह से राजस्थान में मधुसूधन मिस्त्री और शशिकांत मैथिल को ऑब्जर्वर बनाया गया है। जबकि तेलंगाना के लिए दीपा देशमुंशी और श्रीवेला प्रसाद को ऑब्जर्वर बनाया गया है। इसके अलावा सचिन राव को मिजोरम का ऑब्जर्वर बनाया गया है।
कांग्रेस ने नियुक्त किये चुनावी राज्यों में नए ऑब्जर्वर ,सुरजेवाला को मिला मध्यप्रदेश का कमान !
Published on

