Homeदेशकांग्रेस का आरोप : मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाकर बेरोजगारी...

कांग्रेस का आरोप : मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाकर बेरोजगारी की समस्या बढ़ाई

Published on

न्यूज़ डेस्क
कांग्रेस हर दिन बीजेपी पर हमलावर है। आज पार्टी नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी सरकार पर हमला किया और कहा कि मौजूदा सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों को आगे बढ़ाने के लिए देश के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी की है। अगर सरकार छोटे ,मध्यम और मझोले उद्योग को मदद करती और उसे आगे बढ़ाती तो देश के सामने बेरोजगारी की समस्या खड़ी नहीं होती। रमेश ने कि मोदी सरकार ने इस क्षेत्र के उद्योगों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा कर देश को तबाह किया है। ये उद्योग करीब 12 करोड़ रोजगार पैदा करने की क्षमता रखते हैं लेकिन इसे तबाह कर दिया गया और आज देश के युवा मारे -मारे फिर रहे हैं। आज देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ी है और करोडो परिवार को आर्थिक चोट लगी है।

जयराम रमेश ने एक रिपोर्ट को साझा करते हुए कहा है कि सीआईए यानी कंसोर्टियम ऑफ़ इंडियन असोसिएशंस के सर्वे में शामिल 72 फीसदी उद्यमियों ने कहा है कि बीते पांच साल में उनका कारोबार या तो स्थिर रहा या उसमे गिरावट आयी है। सर्वे में शामिल करीब एक लाख उद्यमियों में से सिर्फ 28 फीसदी ने कहा कि बिजनेश बढ़ रहा है। 76 फीसदी उद्यमियों ने कहा कि मुनाफा नहीं कमा पा रहे हैं। 45 फीसदी की राय है कि एमएसएमई पर सरकार के फोकस के बाद भी बिजनेस आसान नहीं है। हालांकि 21 फीसदी ने यह भी कहा कि कोविड के दौरान सरकार ने एमएसएमई को पर्याप्त सपोर्ट किया था।

इन उद्यमियों ने बिजनेस नहीं बढ़ने की बात भी कही है। 79 फीसदी उद्यमियों के मुताबिक़ बैंको से लोन लेना आज भी बड़ी चुनौती है। कांग्रेस ने सरकार की नीति पर उठाये हैं। कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार चुनिंदा कारोबारियों को खूब लोन देती है जबकि छोटे उद्यमियों को लोन नहीं दिया जाता। छोटे उद्यमी देश में करीब 12 करोड़ युवाओं को रोजगार देते हैं लेकिन इस क्षेत्र पर सरकार की कोई नजर नहीं है।

यह सच भी है कि पिछले कुछ सालो में अधिकतर लोन कुछ बड़े कारोबारियों को ही दिए गए हैं। सरकार यह दावा जरूर करती रही है कि जो कारोबार करेगा ,सरकार उसकी मदद करेगी। सरकार ने इसके लिए कई योजनाए भी चला रखी है लेकिन जब कोई आदमी लोन के लिए जाता है तो उसे वापस लौटना पड़ता है। गारंटी के तौर पर छोटे कारोबारियों के पास कुछ होता नहीं और बैंक लोन देता नहीं।

Latest articles

ममता बनर्जी पर बांग्लादेश के लोग क्यों करते हैं भरोसा?

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि...

ओडिशा के सुंदरगढ़ में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो क्रू मेंबर समेत 6 लोग थे सवार

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया, यह विमान भुवनेश्वर...

Google Pay में बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन रीसेट करें,जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

हम न जाने दिन भर में कितनी बार UPI से पेमेंट करते हैं, कभी...

अब तेलंगाना में बच्चों के सिरप में मिला इथाइलीन ग्लाइकॉल, कितना जहरीला होता है यह

बच्चों की सेहत से जुड़ा एक बहुत गंभीर मामला सामने आया है। तेलंगाना औषधि...

More like this

ममता बनर्जी पर बांग्लादेश के लोग क्यों करते हैं भरोसा?

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि...

ओडिशा के सुंदरगढ़ में विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो क्रू मेंबर समेत 6 लोग थे सवार

बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक प्रसन्न प्रधान ने बताया, यह विमान भुवनेश्वर...

Google Pay में बिना डेबिट कार्ड के UPI पिन रीसेट करें,जान लें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

हम न जाने दिन भर में कितनी बार UPI से पेमेंट करते हैं, कभी...