HomeदेशCM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- "जो शराब पियेगा वो मरेगा", जहरीली...

CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- “जो शराब पियेगा वो मरेगा”, जहरीली शराब से अब तक 40 की मौत

Published on

पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध तरीके से इसका कारोबार फल फूल रहा है। शराबमाफिया लोगों को शराब में मिलावट कर लोगों को बेच रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान जा रही है। सोमवार को सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 लोग बेमौत मारे जा चुके हैं,जबकि राज्य में पूर्ण शराबबंदी है, इसके लिए नीतीश सरकार ने कठोर कानून भी बनाया है बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार बखूबी फल फूल रहा है। इस बीच सारण में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री बोले- होगा एक्शन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”

जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं, शराबबंदी कानून लागू किया गया, इसके लिए पूरा का पूरा प्रयास किया जा रहा है और हर बार हम लोगों ने सब लोगों को जानकारी दी। बापू ने क्या कहा है और उसके बाद आप जानते ही हैं, जो रिसर्च आया था पूरी दुनिया का, तो उसको भी हमने सब लोगों के घर पर भेज दिया है कि शराब कितनी बुरी चीज है, कितने लोगों की मौत होती है। और जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं और देशभर में मरते हैं।

जब शराबबंदी नहीं थी तब भी लोग मरते थे: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि जब शराबबंदी नहीं थी, जब भी जहरीली शराब से आदमी मरते थे। अन्य राज्यों में भी बहुत भारी संख्या में लोग जहरीली शराब से मरते थे। उन्होने कहा तो हम लोगों ने तो शराबबंदी लागू कर दिया, लेकिन आपको तो मालूम है, सबसे पहले 2016 में ही जहरीली शराब की बात हुई थी। और उसके बाद जितनी जहरीली शराब थी, हम लोगों ने उस पर कितना एक्शन करवाया है।

नीतीश ने लोगों को दी सचेत रहने की सलाह

उन्होंने कहा कि लोगों को सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है, तो कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही, लोगों की मौत हो जाती है। तो उसको याद रखना चाहिए, कि शराब नहीं पीना है। शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है। ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमियों का क्या कीजिएगा, कुछ तो ऐसी गलती करता ही है।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...