HomeदेशCM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- "जो शराब पियेगा वो मरेगा", जहरीली...

CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान- “जो शराब पियेगा वो मरेगा”, जहरीली शराब से अब तक 40 की मौत

Published on

पटना: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध तरीके से इसका कारोबार फल फूल रहा है। शराबमाफिया लोगों को शराब में मिलावट कर लोगों को बेच रहे हैं, जिससे कई लोगों की जान जा रही है। सोमवार को सारण जिले में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 लोग बेमौत मारे जा चुके हैं,जबकि राज्य में पूर्ण शराबबंदी है, इसके लिए नीतीश सरकार ने कठोर कानून भी बनाया है बावजूद इसके अवैध शराब का कारोबार बखूबी फल फूल रहा है। इस बीच सारण में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है।

मुख्यमंत्री बोले- होगा एक्शन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पियेगा वो मरेगा। इस पर पूरी तरह से एक्शन होगा।”

जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं: नीतीश

नीतीश कुमार ने कहा कि कहा कि हम तो शुरू से कह रहे हैं, शराबबंदी कानून लागू किया गया, इसके लिए पूरा का पूरा प्रयास किया जा रहा है और हर बार हम लोगों ने सब लोगों को जानकारी दी। बापू ने क्या कहा है और उसके बाद आप जानते ही हैं, जो रिसर्च आया था पूरी दुनिया का, तो उसको भी हमने सब लोगों के घर पर भेज दिया है कि शराब कितनी बुरी चीज है, कितने लोगों की मौत होती है। और जहरीली शराब से तो शुरू से लोग मरते हैं और देशभर में मरते हैं।

जब शराबबंदी नहीं थी तब भी लोग मरते थे: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि जब शराबबंदी नहीं थी, जब भी जहरीली शराब से आदमी मरते थे। अन्य राज्यों में भी बहुत भारी संख्या में लोग जहरीली शराब से मरते थे। उन्होने कहा तो हम लोगों ने तो शराबबंदी लागू कर दिया, लेकिन आपको तो मालूम है, सबसे पहले 2016 में ही जहरीली शराब की बात हुई थी। और उसके बाद जितनी जहरीली शराब थी, हम लोगों ने उस पर कितना एक्शन करवाया है।

नीतीश ने लोगों को दी सचेत रहने की सलाह

उन्होंने कहा कि लोगों को सचेत रहना चाहिए। यहां तो शराबबंदी है, तो कुछ गड़बड़ तो बेचेगा ही, लोगों की मौत हो जाती है। तो उसको याद रखना चाहिए, कि शराब नहीं पीना है। शराब बहुत बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है। ज्यादातर लोगों ने इसके पक्ष में सहमति दी है। लेकिन कुछ आदमियों का क्या कीजिएगा, कुछ तो ऐसी गलती करता ही है।

Latest articles

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...

सर्दियों में गलती से भी मत कर देना ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगी किडनी की हेल्थ

सर्दियों के मौसम में कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं। खासकर किडनी...

More like this

केरल में बीजेपी का कमाल! खत्म हुआ 40 साल का बनवास, वीवी राजेश बने तिरुअनंतपुरम के मेयर

केरल में बीजेपी ने इतिहास रच दिया है।करीब चार दशकों के एलडीएफ शासन को...

नजरअंदाज हो सकता,भारत ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर जताई चिंता

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा को लेकर भारत ने गहरी...

सिम कार्ड हैक कर पहुंचते हैं आपके बैंक अकाउंट तक,जान लें इसे लॉक करने का तरीका

क्या आपको कभी डर लगा है कि कोई आपका मोबाइल नंबर चुरा कर आपके...