Homeदेशशुक्रिया कहने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

शुक्रिया कहने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Published on

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी आस्था है।यही वजह है कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के अगले ही दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यहां हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंच गए।उनके साथ पार्टी नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया भी यहां पूजा करने आए।पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें केजरीवाल हाथ में हनुमान जी का झंडा लिए नजर आ रहे हैं।वीडियो में उनके पीछे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दिख रहीं हैं।

मंदिर जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। गौरतलब है कि शराब नीति ‘घोटाले’ के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिलने के कुछ ही घंटे बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए थे।

अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के दौरान अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद भी कनॉट प्लेस स्थित इस हनुमान मंदिर में पहुंचे थे। संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन के दौरान उनकी पत्नी और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे।जेल से रिहा होने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे थे। केजरीवाल के लिए यह हनुमान मंदिर का एक अलग ही महत्व रखता है। राजनीति में आने के बाद अपने अच्छे और बुरे वक्त में वो संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाते नजर आ ही जाते हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने के बाद राजनीति में आने वाले अरविंद केजरीवाल 2013 में पहली बार हनुमान मंदिर गए थे।इसके बाद दिल्ली में ‘आप’ की सरकार बनी और वो 49 दिनों तक मुख्यमंत्री भी रहे। इसके बाद 2015 में जब दूसरी बार दिल्ली में चुनाव हुए तब केजरीवाल फिर सीएम बने तब भी वे एक बार संकटमोचन के इस दरबार में आए थे।उनका यह सिलसिला आज तक जारी है।

दिल्ली शराब नीति मामले में इस साल मार्च में सीएम केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार किया था ,जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था।तब उनके लिए मन्नत मांगने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल इसी मंदिर में माथा टेकने पहुंची थीं। 23 अप्रैल को सुनीता केजरीवाल के साथ उनके परिवार के लोग और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मंदिर में नजर आए थे।इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सीएम केजरीवाल को 10 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी।

Latest articles

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

मेलबर्न में हार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के पास केवल एक रास्ता, जानें क्या है समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कई विवादास्पद घटनाओं के कारण सुर्खियों...

चौथे दिन का खेल समाप्त, भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने पलटा पासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर...

बॉक्सिंग डे टेस्ट ड्रॉ या हार के बाद भारत कैसे पहुंचेगा WTCफाइनल में,जानें पूरा समीकरण

मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट का तीसरा दिन भारत के नाम रहा।भारत...

More like this

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद पर होगा रिलीज 

सलमान खान इस साल बड़े पर्दे पर नहीं दिखे। हालांकि उन्होंने कैमियो रोल से...

मेलबर्न में हार, WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया के पास केवल एक रास्ता, जानें क्या है समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच कई विवादास्पद घटनाओं के कारण सुर्खियों...

चौथे दिन का खेल समाप्त, भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी ने पलटा पासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर...