Homeदेशनीतीश कुमार के साथ मेरा विरोध नीतिगत था और यह विरोध आगे...

नीतीश कुमार के साथ मेरा विरोध नीतिगत था और यह विरोध आगे भी रहेगा जारी

Published on

भले ही नीतीश कुमार ने बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक घटनाचक्र के बीच महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है और एनडीए ने भी नीतीश कुमार को अपने विधायक दल का नेता चुन लिया है, जिसकी वजह से शाम 5:00 बजे नीतीश कुमार नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर लेंगे।लेकिन इसके बावजूद एनडीए में नीतीश कुमार का इस बार का सफर पहले की तरह बेरोकटोक वाला नहीं रहेगा। दरअसल इस बार एनडीए में लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान जैसे नेता भी हैं, जिनकी नीतीश कुमार से काफी लंबे समय से मनमुटाव और विरोध चल रहा है। नीतीश कुमार के शामिल होने की बात हो चुकी थी ,तभी चिराग पासवान की गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत हुई थी इसमें चिराग पासवान ने उनसे आगामी सरकार में उनकी दल की भूमिका समेत कई बातों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था।

नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर चिराग की प्रतिक्रिया

महागठबंधन से नाता तोड़ मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने और फिर अब एनडीए की तरफ से नए मुख्यमंत्री पद के लिए विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपने की घटनाक्रम को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह एनडीए में है और वह पीएम मोदी के हर फैसले के साथ हैं। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सरकार की क्या भूमिका होती है और सरकार किस एजेंडे पर काम करती है,क्या कोई साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाया जाता है या नहीं बनाया जाता है,इन सभी मुद्दों पर आगे चर्चा होगी।फिलहाल यह महत्वपूर्ण है कि नीतीश कुमार पहले एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री का पद संभाल लें।

नीतीश कुमार के साथ मेरा विरोध नीतिगत,आगे भी रहेगा जारी

लोग जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मैं एनडीए के सहयोगी के तौर पर पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहा हूं।यह हमारे लिए खुशी की बात है कि बिहार में एनडीए की सरकार फिर से वापस आ रही है। जो सोच और विजन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है, वही हमारे बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का भी विजन है। मैंने इससे पहले भी कई बार कहा है कि मेरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विरोध नीतिगत था और अभी भी है। अगर वे इस बार भी उन्हें नीति पर काम करेंगे तो मेरा यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। मैंने माना है है कि नीतीश कुमार की नीतियों ने बिहार की जनता का विकास नहीं किया है।

मैं अपने पीएम के साथ खड़ा हूं

लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए की बनी नई सरकार में अगर बीजेपी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को शामिल किया जाता है तो ,यह एक सफल निर्णय होगा।एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि देखिए बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है। मैं अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा हुआ हूं।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...