विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है।छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन और बहादुरी पर आधारित फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है।यह ऐतिहासिक ड्रामा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी के साथ फिल्म के 22वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। इसके अनुसार फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने पहले हफ्ते 225.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी, दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 186.18 करोड़ रुपये रहा। तीसरे हफ्ते फिल्म ने 84.94 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह छावा ने बाहुबली 2 (69.75 करोड़) और स्त्री 2 (72.83 करोड़) के तीसरे हफ्ते के कलेक्शन को चकनाचूर कर दिया है और साल 2025 में यह आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।फिल्म ने 22वें दिन 4.29 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 500.69 करोड़ रुपये हो गया है।
गौरतलब है कि छावा को लगभग 130 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है, जिसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनका किरदार विक्की कौशल ने बखूबी निभाया है।