Homeदेश3 लाख में परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले 9 परीक्षा...

3 लाख में परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले 9 परीक्षा माफिया गिरफ्तार,झारखंड का सिपाही भी शामिल

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ और अन्य डिवाइस के माध्यम से नकल कराने वाले 9 परीक्षा माफिया को बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है । परीक्षा माफियाओं ने तीन -तीन लाख रुपए में परीक्षा पास कराने का ठेका ले रखा था। इस बात की जानकारी जैसे ही बहादुरपुर पुलिस को मिली तो डीएसपी ने टीम बनाकर सैदपुर हॉस्टल ग्राउंड के पास के पेड़ के नीचे बैठे कई लड़कों को हिरासत में ले लिया।इसमें से देर रात तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार शातिरों के इस गिरोह में झारखंड पुलिस का एक सिपाही भी है।

नालंदा का गिरोह फर्जीवाड़े में शामिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने नालंदा के छह और कैमूर, गोपालगंज और भोजपुर के एक-एक नकल कराने के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार नालंदा का गिरोह ही इस पूरे फर्जीवाड़े की संचालित करता है। बहादुरपुर थाने की पुलिस और स्पेशल सेल की टीम ने बहादुरपुर के अलावा कदम कुआं तथा पीरबहोर इलाके में भी छापेमारी की।पुलिस इन इलाकों के 4 हॉस्टलों में भी गई थी।पुलिस ने कुल 15 संदिग्धों को यहां से हिरासत में लिया है। इसके पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, दर्जनभर ब्लूटूथ सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की है।

2 दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के मिले डॉक्यूमेंट

इस मामले में पुलिस को कुछ पुराने परीक्षा माफियाओं पर भी शक है। जब पुलिस ने छापेमारी की तो शातिरों का यह गिरोह पेड़ की छांव में बैठकर लैपटॉप और ब्लूटूथ की माध्यम से परीक्षा केंद्र में बैठे अभ्यर्थियों को नकल करवा रहा था। पुलिस को इनके पास से 2 दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट भी मिले हैं।पुलिस इन कागजातों की छानबीन भी कर रही हैं।

कई परीक्षा माफियाओं के नाम आए सामने

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान कई परीक्षा माफियाओं के नाम पुलिस के सामने सामने आए हैं। पुलिस टीम बनाकर इन सभी परीक्षा माफियाओं की तलाश में जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने भी देर रात तक हिरासत में लिए गए लोगों से पुछताछ की। टीम ने मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों को भी जप्त कर लिया है पुलिस। जप्त मोबाइल में को खंगाल रही है ,ताकि इससे जुड़े अन्य परीक्षा माफिया के नाम भी सामने आ जाय।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...