बीरेंद्र कुमार
भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मेघालय ,त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही झारखंड के रामगढ़ विधान सभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। इसके तहत 27 फरवरी 2023 को वोटिंग की तारीख निर्धारित की गई है, जबकि काउंटिंग 2 मार्च 2023 को होगी। झारखंड के रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव को लेकर 31 जनवरी 2023 को गजट नोटिफिकेशन होगा, जबकि नामांकन की अंतिम तारीख 7 फरवरी 2023 है। 8 फरवरी को नॉमिनेशन पेपर की स्क्रूटनी होगी, जबकि प्रत्याशियों के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 फरवरी होगी। 4 मार्च तक इस चुनाव की सारी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाएगी।
ईवीएम से होगी वोटिंग
भारत निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपीएटी से चुनाव कराने का फैसला किया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट उपलब्ध करा दिए गए हैं बताया जा रहा है कि इन मशीनों की मदद से मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं।
क्यों हो रहा है रामगढ़ का उपचुनाव?
2019 में झारखंड के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की ममता देवी विजय हुई थी। न्यायालय से 5 साल की सजा होने के कारण इनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हुई थी , जिस कारण रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव लंबित हो गया था।
रामगढ़ के गोला प्रखंड स्थित आईपीएल फैक्ट्री में जमीन अधिग्रहण और मजदूरों की समस्या को लेकर 19 अगस्त 2016 को जोरदार आंदोलन हुआ था। इस आंदोलन के उग्र होने पर गोलीबारी हुई थी ,जिसमें 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई थी और 8 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में 50 नामजद और 400 अज्ञात को आरोपी बनाया गया था।
हजारीबाग व्यवहार न्यायालय के एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में चली सुनवाई के दौरान न्यायधीश कुमार पवन की अदालत ने कांग्रेस की तत्कालीन विधायक ममता देवी समेत 13 आरोपियों को 5 साल की सजा और ₹10 हजार का जुर्माना लगा दिया था। सजा और जुर्माने की वजह से ही तत्कालीन रामगढ़ विधायक ममता देवी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।