Homeदेशबीएसपी शुरू करेगी 'गांव चलो अभियान'

बीएसपी शुरू करेगी ‘गांव चलो अभियान’

Published on

लखनऊ (बीरेंद्र कुमार): बहुजन समाज पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत अपने संगठन ढांचे को और मजबूत करते हुए अपना जनाधार बढ़ाने के लिए अब गांव चलो अभियान चलाएगी। इस अभियान के तहत गांव-गांव बैठकें आयोजित की जाएगी। यह बैठक पार्टी संस्थापक कांशीराम की शैली में जमीन पर दरी बिछाकर आयोजित की जाएगी।इस बैठक में कुर्सी मेज का इंतजाम नहीं होगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो मुख्य जोन प्रभारी कैडर कैंप करेंगे। इसकी निगरानी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल करेंगे।

बीजेपी पर लगाया आरोप

बीएसपी के गांव चलो अभियान की रूपरेखा तय करने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सोची-समझी रणनीति के तहत स्थानीय निकाय चुनाव समय से नहीं करवाया है। अपने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नए साल की शुरुआत से ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ता सक्रिय हो जाए।

कांग्रेस और बीजेपी को बताया आरक्षण विरोधी

बीएसपी का जनाधार बढ़ाने के उद्देश्य से बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां आरक्षण की विरोधी है। इस दोनों पार्टियों के नेताओं ने मिलकर पहले एससी और एसटी वर्ग के उत्थान के लिए उनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार को लगभग निष्क्रिय निष्प्रभावी बना दिया है। और अब वही बुरी जातिवादी द्वेषपूर्ण रवैया ओबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ भी हर जगह किया जा रहा है। मायावती ने कहा कि यह सर्वविदित है कि पहले कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण से संबंधित काका कालेलकर व मंडल आयोग की सिफारिश को ठंडे बस्ते में डाल रखा था और फिर यही नेगेटिव रवैया बीजेपी का भी रहा, जब बीएसपी द्वारा सरकार को बाहर से समर्थन देने की शर्तों को मानते हुए वीपी सिंह की सरकार ने मंडल रिपोर्ट को स्वीकार करके ओबीसी के लिए 27% आरक्षण की व्यवस्था देश में लागू की,तब बीजेपी के लोगों ने इसका देश भर में जबरदस्त विरोध किया था।

केंद्र सरकार पर गरीबों और व्यवसायियों को परेशान करने का आरोप

केंद्र सरकार को अपने लपेटे में लेते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गरीबों की लाचारी और युवाओं की बेरोजगारी दूर करने,मंहगाई कम करने और लोगों को थोड़े अच्छे दिन लाने के संबंध में सरकार की कथनी और करनी में अंतर और मिथ्या प्रचार जैसे कार्य से देश की आम जनता में काफी निराशा है। व्यापारी वर्ग जीएसटी के जंजाल से बेहाल हैं।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...