Homeदेशबृजभूषण शरण ने रखी शर्त,कहा मैं  नार्को टेस्ट को तैयार लेकिन विनेश...

बृजभूषण शरण ने रखी शर्त,कहा मैं  नार्को टेस्ट को तैयार लेकिन विनेश और पुनिया का भी हो टेस्ट 

Published on


न्यूज़ डेस्क 
यौन शोषण मामले का सामने कर रहे बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रोहतक के महम में किसानो के समर्थन में हुए खाप और किसान नेताओं की बैठक के बाद कहा है कि वे नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन ये टेस्ट विनेश और बजरंग पुनिया का भी होना चाहिए। बता दें कि कल की किसान महापंचायत में बृजभूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की। इसके बाद डब्ल्यूएफआई प्रमुख की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी सांसद का कहना है कि वह नार्को टेस्ट करवाने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने पहलवानों के सामने एक शर्त रख दी।         
डब्ल्यूएफआई प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि अगर उनके टेस्ट के साथ पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पूनिया का भी यही टेस्ट कराया जाता है तो वह पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा कि अगर दोनों पहलवान अपना टेस्ट करवाने के लिये तैयार है तो प्रेस बुलाकर घोषणा करे। कैसरगंज सांसद ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूँं और हमेशा कायम रहने का देशवासियों को वादा करता हूं। रघुकुल रीती सदा चली आयी प्राण जाये पर वचन न जाई।             

     हरियाणा के जाट बहुल रोहतक जिले के किसानों और खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार को संदेश भेजा। उन्होंने कथित यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के साथ धरना दे रहीं महिला एथलीटों को समर्थन देकर उनका हौसला बढ़ाया। हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान के कृषि प्रतिनिधियों के बीच महम शहर में आयोजित सर्व खाप पंचायत ने रविवार को फैसला लिया कि प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाकर संसद के नवनिर्मित भवन में 28 मई को महिला महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नए भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।
             वीर सावरकर के नाम से मशहूर विनायक दामोदर सावरकर की 140वीं जयंती के अवसर पर मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।खाप पंचायत (सामुदायिक अदालत) ने कहा कि पहलवानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए देशभर से महिलाएं उस दिन नई दिल्ली पहुंचेंगी।
        बता दें कि बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई शीर्ष पहलवान लगभग एक महीने से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। वे महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के कारण बृज भूषण को डब्ल्यूएफआई प्रमुख के पद से बर्खास्तगी और गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
              राकेश टिकैत ने कहा, “केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर 13 महीनों तक चला था। केंद्र सरकार अब पहलवानों के खिलाफ आरोप लगाने, उल्टे उन्हें बदनाम करने की कोशिश करेगी, जिस तरह किसानों के साथ किया गया था। यह सिर्फ शुरुआत है, हम लंबी लड़ाई के लिए तैयार हैं।” उम्मीद की जा रही है कि हरियाणा के जाट बहुल रोहतक, झज्जर, नारनौल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, चरखी दादरी और गुरुग्राम जिलों की महिलाएं दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगी।

Latest articles

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...

भारत – इंग्लैंड वनडे क्रिकेट सीरीज में विराट संग रोहित भी बना सकते हैं नए वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट का खुमार अब समाप्त हो गया है।4-1सीरीज जीतने के बाद भारत...

More like this

लता मंगेशकर को कोई देता था जहर, एक शख्स घर आकर चखता था खाना।

लता जी की डेथ एनिवर्सरी 6 फरवरी को है।लता जी ने संगीत के क्षेत्र...

रेखा-श्रीदेवी तो कॉस्मेटिक ब्यूटी हैं, असली ब्यूटी मैं हूं ,पर ममता कुलकर्णी की सफाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार है, जिनकी...

टी 20 में इंग्लैंड को तहस-नहस करने के बाद भारत अब वन डे में मचाएगा तूफान

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से...