कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया है।भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2024 हरियाणा विधानसभा चुनावों में 25 लाख फर्जी वोट डाले गए।इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर एंट्रीज पाई गईं, जिनमें से कई में एक ही तस्वीर अलग-अलग नामों के साथ इस्तेमाल की गई थी। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुए। इसी प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने और एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक महिला की तस्वीर, जो वास्तव में एक ब्राजीलियन मॉडल की है, राज्य की वोटर लिस्ट में 22 बार अलग-अलग नामों जैसे ‘स्वीटी’, ‘सीमा’ और ‘सरस्वती’ से दर्ज की गई। ब्राजील की इस मॉडल लारिसा ने यह जानकर हैरानी जताई है कि उनकी तस्वीर कथित रूप से हरियाणा के वोटर लिस्ट में कई बार इस्तेमाल की गई।
इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए, ब्राजीलियन मॉडल लारिसा ने एक वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत में चुनावी उद्देश्यों के लिए उनकी तस्वीर के गलत इस्तेमाल पर हैरानी और अविश्वास जताया।पुर्तगाली भाषा में बोलते हुए उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि दोस्तों, मैं तुम्हें एक मजाक बताने वाली हूं, ये बहुत भयानक है! क्या वे मेरी पुरानी तस्वीर इस्तेमाल कर रहे हैं? वो तस्वीर बहुत पुरानी है, जब मैं जवान थी।अब वे मेरी फोटो का इस्तेमाल भारत में वोट डालने के लिए कर रहे हैं, मुझे भारतीय बनाकर एक-दूसरे से लड़ाने के लिए! देखो, कितना बड़ा पागलपन है!
वीडियो में लारिसा ने खुलासा किया कि एक पत्रकार ने उनके ऑफिस और और इंस्टाग्राम अकाउंट पर संपर्क किया था ताकि इस कथित भारतीय चुनावों में भागीदारी पर उनकी टिप्पणी ली जा सके।उन्होंने कहा कि मुझे एक और तस्वीर भेजी और कहा तुम इस पर यकीन नहीं करोगी।यह अजीबोगरीब है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।एआई ने उनके रिएक्शन का अनुवाद और विश्लेषण करते हुए स्पष्ट किया कि लारिसा का लहजा हैरान होने के साथ-साथ मजेदार था। वह इस अजीबगरीब स्थिति पर खुद भी हंस रही थीं।
5 नवंबर, बुधवार को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने सुनियोजित हेरा फेरी के सबूत पाए हैं, जिसके चलते कांग्रेस की जीत हार में बदल गई।उन्होंने कहा कि यह 100 प्रतिशत सबूतों के साथ बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला है।हरियाणा में हर आठ में से एक वोटर फर्जी है।हरियाणा में 2 करोड़ वोटर हैं, जिनमें से 25 लाख नकली हैं।
