कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के मामले पर चुनाव आयोग को घेरा है। उन्होंने बुधवार (5 नवंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान धांधली हुई है। राहुल ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में एक ब्राजील की मॉडल की तस्वीर लगी थी, जिसके अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम थे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनके पास चुनाव आयोग के खिलाफ धांधली के पुख्ता सबूत हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सबसे पहले गुरु नानक देव जी को याद करना चाहता हूँ, जो मेरे साथ लाखों लोगों की प्रेरणा हैं। हमें हरियाणा चुनाव को लेकर बहुत शिकायतें मिली थीं। हम इसमें डिटेल में गए, जहां हमें भारी गड़बड़ी मिली। मैं देश के युवाओं जेन Z से यही कहना चाहता हूं कि यह आपके भविष्य का सवाल है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल में हमारी जीत दिखाई गई। आप यह वीडियो देखिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी कह रहे हैं कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं, हमारे पास सारी व्यवस्था है।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने काफी जांच पड़ताल की। देश के युवाओं के यह वोट चोरी देखनी चाहिए। ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में वोट डाला।ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 10 बूथों पर 22 बार मतदान किया।उसका नाम सीमा, सरस्वती, स्वीटी, विमला इत्यादि मिला।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला की तस्वीर दिखाई, जिसके अलग-अलग नाम वोटर लिस्ट में अलग-अलग जगहों से दर्ज थे।राहुल ने कहा कि 25 लाख वोट चोरी हुए हैं।डुप्लीकेट वोटरों की संख्या 521619 है। वहीं गलत पते वाले 93174 वोटर हैं। चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि 223 बार एक ही बूथ पर किसी एक का ही नाम कैसे है? चुनाव आयोग के खिलाफ हमने पुख्ता सुबूत रख दिया है।
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वोटर लिस्ट की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि यह हरियाणा की मतदाता सूची है।यह दो मतदान केंद्रों की सूची है। एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है। चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया।
