विकास कुमार
गोवर्धन पूजा के मौके पर बीजेपी ने बिहार की राजधानी पटना में यादव सम्मेलन का आयोजन किया। बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि 21 हजार यादवों ने बीजेपी की सदस्यता ली है। सदस्यता लेने के बाद सभी ने एक साथ गोवर्धन पूजा भी की। इस मौके पर भाजपा के मंच पर भगवान कृष्ण की मनमोहक प्रतिमा लगाई गई थी। जिसमें भगवान कृष्ण गोवर्धन पर्वत को उठाए हुए थे। वहीं बिहार बीजेपी के सबसे बड़े यादव नेता नित्यानंद राय ने अपने भाषण में नीतीश सरकार पर जमकर प्रहार किया। राय ने कहा कि जनसंघ काल से ही यादव पार्टी से जुड़े रहे हैं।इसलिए यादव समाज को आज बीजेपी से भी जुड़ना चाहिए। राय ने नीतीश कुमार को दुशासन करार दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को दुशासन का हाथ पकड़ने पर यदुवंशी समाज कभी माफ नहीं करेगा।
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने यदुवंशी समाज का समर्थन मांगा है। चौधरी ने कहा कि वे यदुवंशियों का साथ लेकर बिहार सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
लालू यादव की राजनीति का आधार यादव रहे हैं,इसलिए बीजेपी किसी भी तरह से यादवों में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है। लेकिन लालू यादव के रहते बीजेपी के लिए यादव वोट बैंक में सेंध लगाना आसान नहीं होगा।