बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार दोपहर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है।यूं कहे कि बीजेपी ने बिहार में मध्य प्रदेश का मॉडल अपनाया है।
बीजेपी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट के मुताबिक, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर, विजय सिन्हा को लखीसराय, सिवान से मंगल पांडेय, दानापुर से राम कृपाल यादव को और गया शहर से डॉ प्रेम कुमार को पार्टी ने मैदान में उतारा है। वहीं, पार्टी ने अपने सीनियर नेता नंद किशोर यादव और कुछ अन्य प्रमुख नेताओं का टिकट काट दिया है।
बीजेपी की तरफ से जारी की गई पहली लिस्ट में पार्टी ने 9 महिला नेताओं को भी उम्मीदवार बनाया है। इनमें से पार्टी ने राज्य की पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी, गायत्री देवी, अरुणा देवी, रमा निषाद, श्रेयसी सिंह, देवंती यादव, निशा सिंह, कविता देवी और स्वीटी सिंह को टिकट दिया है।
बीजेपी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव और बिहार विधान परिषद के सदस्य और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय को भी चुनावी मैदान में उतारा है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने दूसरे लिस्ट में कई पूर्व सांसदों और विधान परिषद के सदस्यों को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।
पार्टी की तरफ से जारी किए गए लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम जो काटा गया है उसमें बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव का है। गौरतलब है कि नंद किशोर यादव बिहार में बीजेपी के सबसे सीनियर नेताओं में से एक हैं।वह पटना साहिब सीट से लगातार 7 बार विधायक रह चुके हैं।