Homeदेशजम्मू कश्मीर में बीजेपी ने पहले उतारे 44 उम्मीदवार, फिर वापस ली...

जम्मू कश्मीर में बीजेपी ने पहले उतारे 44 उम्मीदवार, फिर वापस ली लिस्ट, अब सामने आए ‘स्पेशल-15’

Published on

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार 26 अगस्त को उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। इसमें पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। नई लिस्ट को ऐसे समय पर जारी किया गया है, जब सुबह में बीजेपी ने 44 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। हालांकि, महज दो घंटे के भीतर ही इस लिस्ट को वापस ले लिया गया। इसके बाद कहा गया कि लिस्ट में सुधार के साथ इसे फिर से जारी किया जाएगा।

दरअसल, बीजेपी की पहली लिस्ट सुबह करीब 10 बजे जारी की गई थी, जिसके बाद दोपहर 12 बजे इसे वापस लेने का फैसला किया।पार्टी की तरफ से बदलाव के साथ नई लिस्ट जारी करने की जानकारी दी गई। इस तरह महज 2 घंटे के भीतर ही लिस्ट को वापस लिया गया।फिर करीब आधे घंटे के बाद नई लिस्ट जारी हुई, जिसमें 15 उम्मीदवारों के नाम हैं। पहले जो लिस्ट जारी हुई थी, उसमें तीन चरणों के लिए 44 प्रत्याशियों के नाम थे।नई लिस्ट में सिर्फ पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम हैं।

बीजेपी की जिस 15 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट को जारी किया गया है, उसमें 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है। जिन सीटों पर ये मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो ज्यादातर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं। ओम इंजीनियर सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, अर्शीद भट्ट, जावेद अहमद कादरी, मोम्मद रफीक वानी, अधिवक्ता सैयद वजाहत, सोफी यूसुफ, तारीक कीन और सलीम भट्ट को अलग-अलग सीटों को टिकट दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी हुई पहली लिस्ट में 44 उम्मीदवारों को टिकट दिए गए थे। इसमें 14 मुस्लिम उम्मीदवार भी शामिल थे।हालांकि, लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि इसमें दो पूर्व उप मुख्यमंत्रियों निर्मल सिंह और कविंद्र गुप्ता का नाम नहीं था। इन दोनों के टिकट काट दिए गए थे। जम्मू की गांधीनगर सीट से पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता का टिकट कटा था। ठीक ऐसे ही जम्मू की बिलावर सीट से निर्मल सिंह को भी टिकट नहीं दिया था।

वहीं, पहली लिस्ट में 2 नवंबर 2018 को जम्मू के किश्तवाड़ में आतंकियों द्वारा मारे गए अजीत परिहार और उनके भाई दिलीप परिहार के घर से शगुन परिहार को टिकट दिया गया था। लिस्ट के मुताबिक, शगुन परिहार किश्तवाड़ चुनाव लड़ने वाली थीं।नई लिस्ट में उनकी सीट को बरकरार रखा गया है। जम्मू की नगरोटा सीट से केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के भाई और नेशनल कांफ्रेंस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह राणा को टिकट दिया गया था।

Latest articles

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बना पाकिस्तान, क्या भारत की बढ़ेगी टेंशन?

पाकिस्तान मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष बन गया है। पाकिस्तान...

More like this

विधान सभा चुनाव 2025 से पूर्व नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है।राजनीतिक नेताओं के साथ-साथ चुनाव आयोग...

लांच हुई राष्ट्रीय खेल नीति 2025, Olympic 2036 पर नजर, 5 स्तंभ पर रहेगा पूरा फोकस

एक सुसंगठित दृष्टि और भावी रणनीति के साथ, अग्रणी राष्ट्र बनाने की दिशा में...

मोबाइल नंबर को हथियार बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी पर लगाएगी लगाम! ये है सरकार का प्लान

साइबर फ्रॉड के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में दूरसंचार विभाग (...