Homeदेशयूपी में 20 हजार से अधिक आबादी वाली जातियों पर फोकस वाला...

यूपी में 20 हजार से अधिक आबादी वाली जातियों पर फोकस वाला बीजेपी का प्लान

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

2023 के नवंबर महीने में हुए पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना और ओबीसी के मुद्दे को पूरे जोर-जोर से उठने के बावजूद बीजेपी ने पांच में से तीन राज्यों राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अपना परचम लहरा दिया था।तब वह जातियों को टुकड़े-टुकड़े में बांटकर देखने में विश्वास नहीं करती थी।खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी महिलाओं ,युवाओं और गरीबों जैसी जाति के अलावा अन्य किसी भी जाति के नहीं होने की बात करते थे। लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी जाति समेत किसी भी मुद्दे पर रिस्क लेना नहीं चाहती है। ऐसे में अब बीजेपी जिसकी चुनाव योजना की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखी है, उनकी योजनाओं में भी अब जाति जैसे मुद्दे पर किसी भी प्रकार से रिस्क लेने से बचने का प्रयास दिखता है। जातियों को मद्दे नजर रखते हुए बीजेपी की नई रणनीति के मुताबिक चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले तमाम बड़े नेता रैली करने वाले हैं ।बीजेपी की इस योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश के जिलों में जाति आधारित बैठकें बढ़ाई जाएगी। इस दौरान छात्रों और युवाओं के बीच पीएम मोदी की वैश्विक छवि की चर्चा की जाएगी।यह योजना उत्तर प्रदेश बीजेपी की ओबीसी विंग ने 2024 को ध्यान में रखते हुए तैयार की है।

50% से अधिक है यूपी में ओबीसी की आबादी,जिसे साधना चाहती है बीजेपी

उत्तर प्रदेश में 50% से भी कुछ अधिक ही ओबीसी की आबादी है।विपक्ष भी जाति जनगणना का मुद्दा उठाकर इसे अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहा है।इस बात को मद्देनजर रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी जाति आधारित बैठकें करने की महत्वपूर्ण योजना बनाई है।बीजेपी हर जिले में ऐसे समुदायों की जातीय बैठकें करेंगे जिनके पास 20 हजार से ज्यादा वोट है।इन समुदायों से संबंधित कम से कम 250 कार्यकर्ताओं या स्थानीय नेताओं के साथ-साथ पांच सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी पहचान की जाएगी ,जो मिलकर जातीय सम्मेलनों का संचालन करेंगे।

यूपी के प्रत्येक जिलों से तलाशी जाएंगी ऐसी जातियां

उत्तर प्रदेश भाजपा ओबीसी बैंक की अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने बताया उत्तर प्रदेश के लिए ओबीसी की जो केंद्रीय सूची बनाई गई है उसमें 79 जातियां हैं हालांकि प्रत्येक जिले में केवल 10-20 जातियां पाई जाती है इसलिए आवश्यक है प्रत्येक जिले में काम से कम 10 ऐसी जातियां ढूंढी जाए जिनकी जिनके पास 20 हजार से ज्यादा वोट है। इन्हें तलाश कर उनके साथ विशेष बैठकर आयोजित की जाएगी और इन्हें बीजेपी की नीतियों और नरेंद्र मोदी की विशेषताओं को बताकर इन्हें बीजेपी से जोड़ने या नहीं तो कम से कम इन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा ।

 

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...