विकास कुमार
बिहार की राजधानी पटना में जेडीयू ने भीम संसद का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भीम संसद के कार्यक्रम में दो लाख से अधिक लोग जुटे। जबकि बीजेपी के कार्यक्रम में पांच सौ लोग भी नहीं जुट पाए। नीतीश बाबू ने कहा कि बीजेपी का बोगस कार्यक्रम तो सबने देख लिया है,लेकिन जेडीयू के कार्यक्रम में जितनी भीड़ उमड़ी है उसे मीडिया के लोग दिखाएं,क्योंकि दिल्ली पर राज करने वाले लोग केवल झूठा प्रचार करते रहते हैं।
बीजेपी ने पटना के बापू सभागार में झलकारी बाई जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया था। बीजेपी नेताओं का दावा था कि इस कार्यक्रम में पान बुनकर समाज के 20 हजार लोग शामिल होंगे,लेकिन बीजेपी नेताओं के तमाम दावे हवा हवाई निकले। हद तो ये हो गई कि कार्यक्रम में एक सौ लोग भी नहीं पहुंचे। बापू सभागार की ज्यादातर कुर्सियां खाली रह गई। यही वजह है कि भीम संसद के मंच से नीतीश बाबू ने बीजेपी के विफल कार्यक्रम को लेकर तंज कसा। ये बात सही भी है क्योंकि बीजेपी नेताओं का सारा वक्त नीतीश कुमार पर हमला करने में ही चला जाता है। इसलिए जनता के दिलों के बीच वे जगह बनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।