HomeदेशMaharashtra Politics:महाराष्ट्र में अपने बनाए जाल में फंसी बीजेपी, हिंदुत्व और भ्रष्टाचार...

Maharashtra Politics:महाराष्ट्र में अपने बनाए जाल में फंसी बीजेपी, हिंदुत्व और भ्रष्टाचार का मुद्दा बीजेपी के हाथ से फिसला

Published on

विकास कुमार
महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी आलाकमान ने गजब की तोड़फोड़ मचाई है। पहले बीजेपी ने अपने पावर का इस्तेमाल कर शिवसेना को तोड़ा। इसके बाद अजित पवार की नाराजगी का फायदा उठाकर एनसीपी को भी दो फाड़ कर दिया। ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे का साथ लाने से बीजेपी को फ़ायदा होगा या नुक़सान।

महाराष्ट्र के मौजूदा विधानसभा में एक सौ पांच विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। लेकिन सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी उसे मुख्यमंत्री का पद 40 विधायकों वाली शिंदे गुट को देना पड़ा। एक साल बाद जब लगा कि मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के कई चेहरों को शामिल किया जाएगा। तभी अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भी गठबंधन में शामिल हो गई, और उनके नौ विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिला दी गई। इससे शिंदे गुट वाली शिवसेना के चार और बीजेपी के पांच मंत्री के पद एनसीपी के खाते में चले गए। कई अहम मंत्रालय अजित पवार के गुट को सौंप दिया गया है। ऐसे में बीजेपी विधायकों को सत्ता में अपना पूरा हिस्सा नहीं मिल रहा है, और इस बात को लेकर उनकी नाराज़गी लगातार बढ़ रही है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त मंत्रालय सौंपा गया। इसके अलावा सहकारिता, नागरिक आपूर्ति, चिकित्सा,शिक्षा, महिला एवं बाल विकास जैसे विभाग भी बीजेपी से लेकर एनसीपी को दिया गया। ऐसे में अंदरखाने बीजेपी के विधायकों में नाराजगी का माहौल है। लेकिन आलाकमान के डर से सबने चुपी साध रखी है। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने इन विधायकों के साथ बैठक कर, उनकी नाराज़गी को दूर करने की कोशिश की है। बीजेपी के कई विधायक निराश हैं, लेकिन मुंह बंद रखने के अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।

सीएम एकनाथ शिंदे गुट के कई विधायक मंत्री पद की उम्मीद लगाए बैठे थे। इस बीच अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया। इससे शिंदे गुट के विधायकों की उम्मीद को बड़ा धक्का लगा है। हिंगोली विधायक संतोष बांगर के बयान से शिंदे गुट की हताशा का पता चलता है। बंगर ने कहा कि जिस तरह से हमसे वादा किया गया था, वो वादा पूरा किया जाएगा।

अजित पवार के सत्ता में शामिल होने से बीजेपी के हाथ से भ्रष्टाचार का मुद्दा भी फिसल गया है। साथ ही हिंदुत्व की राजनीति की धार भी मंद हो गई है। वहीं आम जनता में शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए सहानुभूति बढ़ती जा रही है। ऐसे में अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर दांव लगाने की बीजेपी की रणनीति चुनाव में कितनी काम आएगी। ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

Latest articles

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...

न डाइट बदली और न वर्कआउट का तरीका,फिर 30 के बाद क्यों बढ़ने लगता है बेली फैट?

30 की उम्र के बाद बहुत-से लोग एक ही सवाल से परेशान रहते हैं...

More like this

बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी ! RLM विधायक बदल सकते हैं पाला

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में विधायकों की...

दिग्विजय सिंह ने की RSS की तारीफ तो भड़के कांग्रेस सांसद, कर दी अल-कायदा से तुलना

आरएसएस की संगठनात्मक क्षमता के ऊपर सोशल मीडिया पर सकारात्मक पोस्ट लिखने के बाद...

सिर्फ काले और सफेद क्यों होते हैं चार्जर? साइंस, सेफ्टी और बिजनेस है वजह

क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर जब स्मार्टफोन अलग-अलग...