पश्चिम बंगाल के वीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले में संदेशखाली की घटना और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर हुए हमले के खिलाफ बीजेपी द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया है। दोनों ही जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए धारा 144 को बीजेपी समर्थकों ने तोड़ दिया। वही जगह-जगह लगे बैरिकेड्स को भी उन लोगों ने तोड़ दिया।राज्य सरकार के खिलाफ और राज्य की कानून व्यवस्था के खिलाफ बीजेपी द्वारा कानून तोड़ो के तहत आज यह प्रदर्शन किया गया। पूर्व बर्दवान जिला के बर्दवान सदर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत दा के नेतृत्व में आज बीजेपी द्वारा विशाल रैली निकाली गई।
बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ा
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया।इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प और धक्का- मुक्की भी हुई। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बर्दवान कोर्ट परिषर में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रखा था ।बीजेपी के विधायक लखन घुरुई समेत अन्य नेता भी वहां मौजूद थे। संदेशखाली की घटना में तृणमूल विधायक शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग की गई।वहीं राज्य में मौजूद अराजक और तानाशाही सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया गया। दूसरी तरफ वीरभूम जिला के सिउड़ी में भी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां शिउड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।
लाठी और जलकमान से गणतंत्र को नहीं रोका जा सकता
बर्दवान सदर बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अभिजीत दा का कहना है की लाठी और जल कमान से हम लोगों को रोकने की कोशिश की गई।इस तरह गणतंत्र को पुलिस कभी नहीं रोक सकती है। गुरुवार को बीजेपी नेता अभिजीत दा ने पूर्व बर्दवान जिला अधिकारी कार्यालय के घेराव के दौरान पुलिस द्वारा दिखाई गई ताकत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि संदेशखाली की घटना राज्य सरकार के मुंह पर कई कालिख पोतने जैसा है, जहां महिलाओं के साथ जिस तरह अत्याचार किया गया,वह शर्मसार करने वाला है।
मोदी है तो मुमकिन है
बीरभूम जिला बीजेपी पार्टी अध्यक्ष ध्रुव शाह ने कहा कि हम लोगों के साथ जो महिला कार्यकर्ता हाथ में झाड़ू लेकर आई है, वह किसी को पीटने की उद्देश्य से नहीं आई है ,बल्कि वह पुलिस के हृदय में जो तृणमूल का मैल जम गया है, उसे साफ करने के लिए आई है।तृणमूल कांग्रेस की सरकार बहुत जल्द राज्य से पलायन करेगी,तब पुलिस को पता चलेगा। इस दौरान ध्रुव शाह ने कहा कि आज समूचा देश मोदी मोदी कर रहा है।देश की तरह ही बंगाल में भी मोदी- मोदी की गूंज उठेगी, क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।
बीजेपी विधायक ने सदन से किया वॉकआउट
संदेशखाली में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा स्थानीय लोगों पर कथित अत्याचारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बयान देने की मांग करते हुए गुरुवार को सदन से वर्कआउट किया।वहीं तृणमूल कांग्रेस के मुख्य व्हिप निर्मल घोष ने कहा कि बीजेपी राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है और विधानसभा की कार्यवाही को बाधित कर रही है।
क्या है मामला
संदेशखाली मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सोमवार को नेता प्रतिपक्ष सुभेंदू अधिकारी समेत 6 बीजेपी विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया गया था। बीजेपी द्वारा लगातार संदेशखाली में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा।यहां बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं और टीएमसी नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं। शाहजहां और उसके सहयोगियों के खिलाफ जबरन जमीन पर कब्जा करने और महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने जैसे आरोप है।गौरतलब है कि पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय की टीम राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गई थी, इस दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया था।शेख शाहजहां पिछले महीना से फरार चल रहे हैं।