Homeदेशतमिलनाडु में बीजेपी के 13 नेता अन्नाद्रमुक में शामिल ,गठबंधन टूटने के...

तमिलनाडु में बीजेपी के 13 नेता अन्नाद्रमुक में शामिल ,गठबंधन टूटने के आसार बढ़े 

Published on


अखिलेश अखिल 


दक्षिण के चुनावी राज्य कर्नाटक में जहां बीजेपी फिर से वापसी की तैयारी में जुटी है और लगातार बीजेपी वहाँ रैली और यात्रा की शुरुआत करती दिख रही है वही तमिलनाडु में बीजेपी को लगातार झटका लगता जा रहा है। बड़ी बात तो यह है कि बीजेपी को यह झटका किसी और से नहीं बल्कि सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक से ही मिल रही है। बीजेपी के 13 नेता अभी तक अन्नाद्रमुक में चले गए हैं और कहा जा रहा है कि बीजेपी की जो हालत है उसे देखते हुए कई और नेता भी अन्नाद्रमुक जा सकते हैं। उधर बीजेपी ने अन्नाद्रमुक पर सहयोगी धर्म न निभाने का आरोप लगाया है। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और अन्नाद्रमुक के बीच और भी दुरी बढ़ सकती है और संभवतः दोनों दलों का गठबंधन भी टूट सकता है।    
बीजेपी से लगातार नेता निकलते जा रहे हैं। अब तक बीजेपी आईटी सेल से 13 नेता निकल कर अन्नाद्रमुक में जा चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। सबसे बड़ी बात तो यही है कि कल आईटी सेल के अध्यक्ष अंबरासन ने भी इस्तीफा दे दिया। इससे पहले पांच  नेता इसी सेल से निकल कर अन्नाद्रमुक में जा चुके थे। अंबरासन ने इस्तीफा देते हुए बीजेपी पर कई आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वे सालो तक बीजेपी में काम किया। उन्होंने कभी किसी पद की मांग नहीं की। लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी की स्थिति ठीक नहीं है। असामान्य स्थिति को देखते हुए हमने इस्तीफा दिया है। अब आगे  की राजनीति अन्नाद्रमुक के साथ की जाएगी।    
उधर बीजेपी अब लगातार अन्नाद्रमुक पर हमला कर रही है और अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानी स्वामी के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं। पलानी स्वामी पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि पलानिस्वामी ने गठबंधन धर्म को तोड़ा है। हालांकि पलानिस्वामी ने बीजेपी के आरोपों को बेकार कहा है और आरोपों को इंकार भी किया है।    
लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि बीजेपी से निकल रहे नेता ही सबसे ज्यादा बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। बीजेपी से निकले वरिष्ठ नेता निर्मल कुमार ने कहा था कि बीजेपी के राज्य अध्यक्ष अन्नामलाई कई नेताओं की जासूसी करवाते हैं और प्रताड़ित भी करते हैं। निर्मल कुमार ने तो यहाँ तक कहा कि अन्नामलाई खुद भी द्रमुक के साथ मिले हुए हैं और द्रमुक के एक  मंत्री के साथ उनके गहरे सम्बन्ध भी है। उन्होंने समझौता किया हुआ है। 
     बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने अब अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानिस्वामी पर हमला करना शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक को लगता है कि वह बड़ी पार्टी है और राज्य में उसी की राजनीति चलेगी। यही वजह है कि वे बीजेपी को आसानी से शिकार बना रहे हैं। लेकिन अन्नद्रमुक को यह सोंचना चाहिए कि बीजेपी की जड़े भी राज्य की राजनीति में जम रही है और आने वाले समय में बीजेपी क्या कुछ करेगी यह सब दिखने लगेगा।     अन्नाद्रमुक ने भी अब बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है।
अन्नाद्रमुक के आईटी सेल के सचिव रामचंद्रन ने कहा है कि  पिछले चुनाव में बीजेपी को नोटा से भी कम वोट मिले थे। पिछले चुनाव बीजेपी के जो विधायक चुनाव जीते थे उसकी वजह बीजेपी की राजनीति  नहीं थी।  वह जीत अन्नाद्रमुक की वजह से हुई थी क्योंकि अन्नाद्रमुक ने सहयोग किया था। रामचंद्रन ने कहा कि अन्नद्रमुक को बीजेपी की जरूरत नहीं है। बीजेपी को हमारे जरूरत हो सकती है और यह सब उसे ही सोंचना है। 

Latest articles

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...

आप भी रोज लेते हैं शॉवर तो अपने फेफड़ों को बना रहे इंफेक्शन का शिकार

आमतौर पर रोजाना लोग सुबह उठकर शॉवर लेते हैं।सुबह-सुबह शॉवर लेने का मकसद साफ-सुथरा...

More like this

ट्रिपल K और D पर नीतीश को भरोसा, JDU की पहली लिस्ट से M गायब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी...

प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, बोले- इस बार नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत...

फोन पर आ रहे कॉल्स और मैसेज असली हैं या फर्जी? जानिए कैसे करें पहचान और रिपोर्ट

दिनभर में हमारे फोन पर कई कॉल्स और मैसेज आते रहते हैं।  इनमें से...