न्यूज़ डेस्क
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि एग्जिट पोल सामने आने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कर्नार्ड संगमा की असम के एक होटल में रात के अँधेरे में गुप्त मुलाकात हुई है। संगमा मेघालय से चलकर सरमा से मुलने आये थे। यह मुलाकात मंगलवार रात को हुई है। कहा जा रहा है जबसे एग्जिट पोल में मेघालय में बीजेपी के पिछड़ने की बात सामने आयी है उसके बाद बीजेपी काफी एक्टिव हो गई है। एग्जिट पोल में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनते दिखाया गया है। हालांकि इन तीनो राज्यों की मतगणना कल गुरुवार को होनी है।
सूत्रों के हवाले से बताया कि संगमा पिछली रात गुवाहाटी में थे। यहां हिमंत बिस्व सरमा उनसे मिलने के लिए होटल आए थे। दोनों नेताओं की यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि कई एग्जिट पोल्स में मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की संभावनाएं जताई जा रही है। कई एग्जिट पोल्स में कॉनराड संगमा की पार्टी के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने की बात कही जा रही है।
बता दें कि मेघालय राज्य में बीजेपी और एनपीपी ने मिलकर पांच साल सरकार चलाई थी। राज्य में मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस का नेतृत्व एनपीपी ने किया। चुनाव से पहले इन दोनों दलों ने अलग रास्ते चुन लिए और दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा।
मंगलवार शाम को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह दावा किया था कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों- त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति नहीं पैदा होगी और यहां बीजेपी और उसके सहयोगियों को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने यह भी दावा किया कि इन राज्यों में नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट एलायंस का कोई भी सदस्य कांग्रेस या टीएमसी के साथ गठबंधन नहीं करेगा।
मेघालय को लेकर उन्होंने दावा किया था कि राज्य के मुख्यमंत्री का चयन बीजेपी द्वारा चुनाव में जीती गई सीटों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा।