नई दिल्ली: चीन में कोरोना ने एक बार फिर से तबाही मचा रहा है। यूरोपीय देशों में भी ओमिक्रोन का नया वैरिएंट बीएफ.7 तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में भी अभी तक बीएफ.7 के चार मामले सामने आ चुके हैं ,इनमे से तीन गुजरात और एक ओडिशा से सामने आया है। इस बीच दुनिया में बढ़ रहे नये मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी सक्रिय हो गयी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर एक उच्च-स्तरीय बैठक में भीड़ भरे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, टेस्टिंग बढ़ाने और जीनोमिक सीक्वेंसिंग का आग्रह किया। उन्होंने कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लोगों के लिए ‘एहतियात खुराक’ को प्रोत्साहित करने पर भी ज़ोर दिया। pic.twitter.com/HNzyqgI5EX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022
पीएम ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सतर्कता बरतने के दिये निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोराना अभी खत्म नहीं हुआ है, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बाकी जगहों पर सतर्कता और बढ़ाई जाए। पीएम मोदी ने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी लोगों को मास्क पहनने को कहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि सभी स्तरों पर संपूर्ण कोविड बुनियादी ढांचा, उपकरण, प्रक्रियाओं और मानव संसाधन के मामले में तैयारियों के उच्च स्तर बने रहे: प्रधानमंत्री कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022
पीएम ने राज्यों को दिये आवश्यक निर्देश
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड को लेकर पूरी तैयारी रखिए। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर,पीएसए प्लांट, वेंटिलेटर और बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए ऑडिट कराने की सलाह दी। पीएम मोदी ने बुजुर्गों और बीमार लोगों को बूस्टर डोज लेने की अपील की है। इस दौरान पीएम ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना भी की।
कोविड-19 पर उच्च स्तरीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को बताया गया कि दवाओं, टीकों और अस्पताल के बेड के संबंध में पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और कीमतों की नियमित निगरानी करने की सलाह दी है: प्रधानमंत्री कार्यालय
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2022