नई दिल्ली: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में जनवरी 2024 में मकर संक्रांति पर प्राण प्रतिष्ठा करके मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। मकर संक्रांति के अवसर पर गर्भगृह में राम लला की मूर्ति की स्थापना के बाद जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा।
मंदिर निर्माण का 50 प्रतिशत कार्य हो चुका है पूरा
मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि मुख्य मंदिर का 40 प्रतिशत और कुल मिलाकर परिसर में 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। हम निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर का प्रथम तल दिसम्बर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा।
50 per cent construction work completed for grand Ram Temple in Ayodhya
Read @ANI Story | https://t.co/2AccegrFvU#RamMandir #RamTemple #Ayodhya #UttarPradesh pic.twitter.com/QBvVLu8cKg
— ANI Digital (@ani_digital) October 25, 2022
1800 करोड़ रुपए खर्च होने का है अनुमान
14 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति पर मंदिर में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। राय ने बताया कि मंदिर निर्माण में 1800 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में प्रमुख साधु-संतों की प्रतिमाएं लगवाने के लिए स्थान निर्धारित करने का भी फैसला किया है।
Construction work (Ayodhya Ram Temple) going on satisfactorily. Ground floor will be completed before its deadline. Area, where people will stand, has a wall on 4 sides, it’s being built with to accommodate 2 lakh people: Champat Rai, Gen Secy, Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra pic.twitter.com/8N45Vg4G8C
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 25, 2022
मंदिर के गर्भगृह में होंगें 160 स्तंभ
राम मंदिर के गर्भगृह में 160 स्तंभ होंगे जबकि पहली मंजिल में 82 होंगे। कुल मिलाकर, संरचना में सागौन की लकड़ी से बने 12 प्रवेश द्वार होंगे, जबकि एक राजसी मुख्य प्रवेश द्वार, ‘सिंह द्वार’, पहली मंजिल पर होगा। नृत्य’, ‘रंग’ और ‘गूढ़’ मंडप। मुख्य मंदिर का आयाम 350/250 फीट होगा।