Homeदेशऔर सवालों से दूर बंगलौर में एयर शो के जरिए भारत की...

और सवालों से दूर बंगलौर में एयर शो के जरिए भारत की ताकत को दिखाकर जनता को मोहते रहे पीएम मोदी

Published on

न्यूज़ डेस्क
पीएम मोदी का जलवा ही कुछ और है। उनके इकबाल के सामने भला कौन टिक सकता ! किसी के पास इतनी कूबत नहीं। संसद में विपक्ष के सवालों का वे जवाब नहीं देते। कह सकते हैं कि पीएम मोदी विपक्ष के सवालों को सवाल मानते ही नहीं। आखिर विपक्ष की हैशियत क्या है जो सवाल पूछे। गरीबी ,महंगाई ,बेरोजगारी ,चीन का मसला हो या फिर अडानी कांड की बात हो ,पीएम मोदी इस पर जवाब नहीं देते। उनका कहना है कि देश में सब कुछ ठीक है। देश आगे बढ़ रहा है और देश की जनता उनके साथ है। जाहिर है कि जिस कांग्रेस को लग रहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद उसकी साख बढ़ेगी ,पीएम मोदी ने उसकी साख पर ही सवाल खड़ा कर दिया। जब कांग्रेस की आवाज को वे भाव ही नहीं देते ,सुनते ही नहीं तब साख कैसी ?

आज पीएम मोदी बंगलौर पहुंचे और एयरो इंडिया के 14 वे एडिशन की शुरुआत की। देखने लायक माहौल था। डिफेंस की ताकत देखकर देश के लोग विषमित हो रहे हैं। इस सुखद बेला में अडानी और बेरोजगारी की कहानी को कौन सुनता है ? पीएम मोदी जानते हैं कि देश को भावनात्मक प्यार चाहिए। उसे कुछ मिले या नहीं प्यार की जरूरत है। भारत की जनता थोड़े में ही खुश होती है। भारत की ताकत दिखनी चाहिए। भारत का मान दिखना चाहिए। मोदी यह सब करने में माहिर हैं। हर रोज कोई न कोई उद्घाटन कर मोदी देश के लोगो को बहुत कुछ दे रहे हैं। यही तो जनता चाहती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयर शो का  उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, ‘पहले यह सिर्फ एयर शो था, लेकिन अब ये ताकत बनकर उभर रहा है। यह भारत की नई ऊंचाई का संकेत है। इससे नई संभावनाएं पैदा होंगी।’ कोरोना काल के बाद पहली बार इस शो में दर्शक भी शामिल हो रहे हैं।13 फरवरी से 17 फरवरी तक चलने वाला यह शो मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड प्लान के मुताबिक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने और विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी बनाने पर केंद्रित है। इसकी थीम ‘द रनवे टू ए बिलियन अपॉर्च्युनिटीज’ है।

स्पीच की शुरुआत करते हुए पीएम ने कहा- एक समय था जब ये एयर शो केवल एक शो था। अब यह सोच बदल गई है। ये अब एक शो नहीं बल्कि देश की ताकत है। आज दुनिया की रक्षा कंपनियों के लिए भारत एक मार्केट नहीं बल्कि पार्टनर भी है। एयरो इंडिया शो में 100 से अधिक देशों की भागीदारी नए भारत में दुनिया के भरोसे को दर्शाती है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह शो एक और वजह से खास है यह कर्नाटक जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में जगह बनाने वाले राज्य में हो रहा है। इससे कर्नाटक के युवाओं के लिए नई संभावनाएं खुलेंगी। मैं आह्वान करता हूं आपको जो महारत हासिल है उससे रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत बढाएं। आप ज्यादा जुड़ेंगे तो नए रास्ते ज्यादा खुलेंगे।

हमारे यहां कहा जाता है प्रत्यक्षं किम प्रमाणम्, यानी प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नहीं। आज आकाश में गर्जना करते तेजस मेक इन इंडिया का प्रमाण है। हिंद महासागर में आईएनएस  विक्रांत, गुजरात के वडोदरा में या तुमकुरु में एचएएल के हेलिकॉप्टर इस बात का प्रमाण है। 21वीं सदी का भारत न कोई मौका खोएगा न मेहनत में कमी रखेगा। हम कमर कस चुके हैं।

देश के आयात-निर्यात पर मोदी बोले- जो देश दशकों से डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ा आयातक था वो अब निर्यात कर रहा है। देश का रक्षा निर्यात 6 गुना बढ़ा है। हम 75 देशों के डिफेंस इक्विपमेंट एक्सपोर्ट कर रहे हैं। हमने निर्यात में 1.5 बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है। डिफेंस का मार्केट सबसे कॉम्प्लिकेटेड माना जाता है। भारत ने 8-9 साल में इसे बदला है। 2025 तक इस आंकड़े को 5 बिलियन डॉलर तक ले जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा- अमृतकाल का भारत फाइटर पायलट की तरह आगे बढ़ रहा है। आज का भारत तेज सोचता है, दूर की सोचता है तुरंत फैसले लेता है। ठीक वैसे जैसे फाइटर पायलट करता है। देश की रफ्तार चाहे कितनी तेज क्यों न हो वह कितनी ऊंचाई पर क्यों न हो वह जड़ों से जुड़ा रहता है।

भारत में बने सपोर्टिव माहौल का फायदा उठाएं इन्वेस्टर्स- पीएम बोले- भारत में जो सरकार है, वह साफ नीयत है। मौजूदा सरकार ने भारत के डिफेंस सेक्टर में एफडीआई  को मंजूरी देने का माहौल बनाया है। इसलिए देश दुनिया के इन्वेस्टर्स को भारत में बने इस सपोर्टिव माहौल का फायदा उठाना चाहिए।

कहा जा रहा है कि 35,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में हो रहा यह शो लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए )-तेजस, एचटीटी -40, डोर्नियर लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर (एलएचयू , लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर (एलसीएच  और उन्नत लाइट हेलिकॉप्टर एएलएच ) जैसे स्वदेशी एयर प्लेटफार्मों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देगा। इस शो में 32 देशाें के रक्षा मंत्री शामिल हो रहे हैं। साथ ही रक्षा उपकरण कंपनियाें के 73 सीईओ का गोलमेज मीटिंग हाेगी। इसके अलावा मंथन स्टार्ट-अप शो और बंधन इवेंट होगा।

Latest articles

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में आप कम,बाहरी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर आम आदमी पार्टी को कट्टर...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले बल्लेबाजी, नीतीश कुमार और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

न्यूज डेस्क ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के...

Weather forecast Today: प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का प्रहार, यहां पड़ेगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल..

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने...

More like this

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में आप कम,बाहरी ज्यादा

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अक्सर आम आदमी पार्टी को कट्टर...

IND vs AUS 1st Test: पर्थ में जसप्रीत बुमराह ने जीता टॉस, टीम इंड‍िया की पहले बल्लेबाजी, नीतीश कुमार और हर्ष‍ित राणा का डेब्यू

न्यूज डेस्क ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के...

Weather forecast Today: प्रदूषण के बीच दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरे का प्रहार, यहां पड़ेगी झमाझम बारिश, जानिए अपने शहर का हाल..

न्यूज डेस्क उत्तर भारत के अधिकांश इलाकों में बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने...