ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी कप्तानी में अनेक उपलब्धियां अर्जित कर ली हैं। एकदिवसीय विश्वकप जीता, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2023 का खिताब जीता ऑस्ट्रेलिया की नाक की शान ऐशेज भी जीत लिया। लेकिन 10 साल से भारतीय टीम के सामने टेस्ट मैचों में उसका सूर्योदय नहीं हो पा रहा। प्रत्येक दो वर्षों में आयोजित होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को ऑस्ट्रेलिया 2014-15 से जीत नहीं पा रहा है।10 सालों में 4 बार इस ट्रॉफी का आयोजन हुआ है। इनमें से दो बार भारत और दो बार ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुआ।भारत ने इसे चारों बार जीता है।2021 की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टूर्नामेंट में भारत ने नाटकीय ढंग से वापसी करते हुए इतिहास ही रच दिया था।भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली 16 टेस्ट शृंखलाओं में नहीं हराया है।
पैट कमिंस अभी तक भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम पर दर्ज करने के लिए बेताब हैं।कमिंस ने मंगलवार को अपनी किताब के विमोचन के अवसर पर कहा, कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जीत महत्वपूर्ण चीज है और इसे मैं अपने नाम पर जोड़ना चाहता हूं।अपनी धरती पर ऐसा करना और भी विशेष होता है।जब भी हम घरेलू धरती पर खेलते हैं तो मेरी तरह ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर क्रिकेट प्रेमी हमसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।
भारत को इस महत्वपूर्ण श्रृंखला से
पहले घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड से पहले दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।भारत के स्टार बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कमिंस ने कहा कि जब भी कोई टीम दबाव में होती है तो उसके खिलाफ खेलना कोई बुरी बात नहीं होती है। लेकिन वह पहले भी यहां अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।हमारा काम उन्हें दबाव में बनाए रखने की कोशिश करना है।कमिंस ने कहा कि हम उनसे ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो श्रृंखलाओं में हार गए थे, इसके आगामी शृंखला हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हमारी टीम इस समय बहुत अच्छी स्थिति में है और ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।उन्होंने आगे कहा, कि हम जिस टीम के खिलाफ भी खेलें, हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन भारत की बात कुछ और है और इसलिए यह सत्र बेहद महत्वपूर्ण होगा।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत के मैचों का विस्तृत शेड्यूल जारी किया गया है।इस दौरे में कोच गंभीर की पसंद के भी काफी खिलाड़ी पदार्पण करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस भारतीय दौरे पर मो. शमी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं।लेकिन एनसीए में अपनी चोट से उबरने के बाद किसी परिस्थिति में उनको शामिल किया जा सकता है।
बात भारतीय टीम के खिलाड़ियों की की जाय तो इसमें
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी शामिल है।वहीं मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रहेंगे।