Homeदेशझारखंड में राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग 2016 की जांच को बंद करने का...

झारखंड में राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग 2016 की जांच को बंद करने का प्रयास

Published on

रांची (बीरेंद्र कुमार): झारखंड में राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग 2016 की जांच कर रहे अनुसंधानकर्ता सह हटिया डीएसपी राजा मित्रा ने इस मामले को बंद करने की सिफारिश की है। डीएसपी के इस सिफारिस पर रांची के सिटी एसपी अंशुमान ने अपने सुपर विजन में कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

सुपरविजन में क्या कहा है सिटी एसपी ने

सिटी एसपी ने अपने सुपर विजन में कहा है कि 9 सितंबर 2022 को मामले के अनुसंधानकर्ता हटिया डीएसपी राज मित्रा ने कांड दैनिकी समर्पित की है। अनुसंधानकर्ता ने गांधीनगर गुजरात के विधि विज्ञान प्रयोगशाला के ऑब्जरवेशन ओपिनियन में बिंदु 12 और 13 का उल्लेख नहीं किया है, वहीं एफएसएल रिपोर्ट के बिंदु 16 में बताए गए निर्देश के अनुसार ट्रांसक्रिप्ट को भी तैयार करने की कोशिश नहीं की है। इसी तरह फोन से समाप्त किए गए डाटा का एक डीवीडी तैयार कर गांधीनगर एफसएल को भेजा गया था, लेकिन इसका भी अध्ययन अनुसंधानकर्ता ने नहीं किया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि मात्र कुछ बिंदुओं का ही जिक्र कर अनुसंधानकर्ता डीएसपी ने अनुसंधान को समाप्त करने की तरफ कंडिका 619 में अपना मंतव्य लिखा है।

इससे यह स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि उक्त मोबाइल फोन विषय अंकित कांड से संबंधित नहीं है और इस परिस्थितियों में लगाए गए आरोपों की पुष्टि करना संभव प्रतीत नहीं होता है, जबकि केस के अनुसंधानकर्ता डीएसपी को जांच रिपोर्ट के एनेक्सर बी में दर्शाए गए तथ्यों में तत्कालीन विधायक निर्मला देवी की पुत्री विधायक अंबा प्रसाद द्वारा ईमेल के माध्यम से मंटू सोनी को इस कांड से संबंधित वीडियो ऑडियो क्लिप भेजी गई थी।

सिटी एसपी ने कहा कि अनुसंधानकर्ता डी एस पी को उक्त सभी चीजों का अध्ययन करना चाहिए था ।उसका ट्रांसक्रिप्ट बनाना चाहिए था साथ ही केस का अनुसंधान जारी रखना चाहिए था,लेकिन अनुसंधानकर्ता डीएसपी ने ऐसा नहीं कर अनुसंधान बंद करने का प्रयास किया है जो साफ इंगित करता है कि अनुसंधान को सही दिशा में ले जाने की अनुसंधानकर्ता डीएसपी को कोई रुचि नहीं है। इस मामले में ट्रेनिंग डी जी अनुराग गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और इसके तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार को आरोपी बनाया गया था।

क्या है सिटी एसपी का दिशानिर्देश

सिटी एसपी ने सुपर विजन रिपोर्ट में अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया है कि वह अंबा प्रसाद द्वारा भेजी गई वीडियो ऑडियो क्लिप जो रिकभर डी वी डी पर है उसका अध्ययन कर उसका ट्रांसक्रिप्ट तैयार कर उसे कांड दैनिकी में अंकित करें। साथ ही कांड से संबंधित मूल डीवीडी जो कोर्ट के निर्देशन में बनाई गई है, उसमें उपलब्ध क्लिप से मिलान करें और उसका ट्रांसक्रिप्ट भी तैयार करें। आवाज का भी मिलान कराएं। सिटी एसपी ने अनुसंधानकर्ता डीएसपी को अनुसंधान को सही दिशा में ले जाने और पहले से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए अद्यतन कांड दैनिकी शीघ्र समर्पित करने का निर्देश दिया है।

Latest articles

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर...

PAN Card से लोन ठगी! कहीं आपके नाम पर किसी ने कर्ज तो नहीं लिया?

आधार कार्ड की तरह भारत में पैन कार्ड को भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट के...

बिहार में अपराधी बेलगाम, पीड़ित के शवों की राख की गर्मी से सिक रही राजनीतिक रोटी

बिहार में चुनाव अब बिल्कुल टिकट आ गया है।भले ही चुनाव आयोग ने यहां...

More like this

संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा,राजनाथ सिंह ने संसद में विपक्ष के सवालों का दिया जवाब

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना...

भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पांचवां टेस्ट रोमांचक मोड़ पर...

PAN Card से लोन ठगी! कहीं आपके नाम पर किसी ने कर्ज तो नहीं लिया?

आधार कार्ड की तरह भारत में पैन कार्ड को भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट के...