Homeदेशगाजा में अस्पताल पर हमले के बीच इसराइल और हमास के बीच...

गाजा में अस्पताल पर हमले के बीच इसराइल और हमास के बीच आरोप -प्रत्यारोप जारी

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

हमास के साथ संघर्ष के बीच इसराइल ने दक्षिण गाजा के खान यूनिस और राफा में भीषण बमबारी की। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया कि इसराइल ने एक अस्पताल में हमला किया, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई। वहीं इजरायल ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि हमास द्वारा दागे गए मिसाइल से यह हादसा हुआ है।इजरायली सेना ने कहा कि फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह द्वारा विफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण अस्पताल पर हमला हुआ है, आइडीएफ का इसमें कोई हाथ नहीं है।अस्पताल पर हुए इस हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन से लेकर संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी निंदा की है।बाइडेन ने कहा है कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस बारे में बात की है।

अस्पताल पर हमला हमास ने किया : इजरायल

इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल की रक्षा बलों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में बर्बर आतंकवादियों ने अस्पताल पर हमला किया है, ना की आईडीएफ ने।जिन्होंने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की है,वह अपने बच्चों को भी हत्या करते हैं । आईडीएफ ने फिलिस्तीन इस्लामी जिहाद नामक एक फिलिस्तीन आतंकवादी समूह को इसके लिए दोषी ठहराया है। इस संगठन को संयुक्त राज्य अमेरिका भी एक विदेशी आतंकवादी संगठन मानता है।

शवों पर दावा करने अस्पताल पहुंच रहे परिजन

रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की ओर से खान यूनिस के पश्चिम और दक्षिण- पूर्व और रफा के पश्चिम के इलाकों को निशाना बनाया गया है। यह हवाई हमले इजरायल द्वारा आम लोगों को उत्तरी गाजा से दक्षिण गाजा की ओर जाने की चेतावनी दिए जाने के बीच हुए हैं। ऐसे में गाजा से पलायन करने की कोशिश कर रहे हजारों की संख्या में लोग राफा में एकत्र है, जो इस क्षेत्र से मिश्र तक जाने वाली एकमात्र सीमा है।गाजा के निवासियों ने बताया कि राफा और खान यूनिस के बाहर हमले के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया हमास के वरिष्ठ अधिकारी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बासम नईम ने कहा कि राफा और खान यूनिस में 80 लोगों की मौत हुई है।खान यूनिस के नासिर अस्पताल में करीब 50 लोगों को लाया गया है।उसके परिवार के सदस्य शवों पर दावा करने अस्पताल पहुंचे हैं।

डब्ल्यूएचओ ने गाजा अस्पताल पर घातक हमले की निंदा की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंगलवार को गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुए घातक हमले की निंदा की और फिलिस्तीनी क्षेत्र में नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल की मांग की।संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि डब्ल्यूएचओ अल अहली अरब अस्पताल पर हमले की कड़ी निंदा करता है।

तुर्कीए के राष्ट्रपति ने भी की निंदा

तुर्कीए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्डोगन ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में गाजा के अस्पताल पर हुए घातक इजरायली हमले की निंदा करते हुए इसे सबसे बुनियादी मानवीय मूल्यों से रहित नवीनतम उदाहरण बताया। एर्डोगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि मैं गाजा पट्टी में इस अभूतपुर्व क्रूरता को रोकने के लिए कार्रवाई करने के लिए पूरी मानवता को आमंत्रित करता हूं।

ईरान ने अस्पताल पर हुए हमले को बताया जघन्य

ईरान के विदेश मंत्रालय ने गाजा पट्टी के अस्पताल पर हुई हवाई हमले की कड़ी निंदा की। ईरानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इसराइल ने सैकड़ो निहत्थे लोगों को मार डाला और घायल कर दिया।

फिलीस्तीन ने बाइडेन के साथ होने वाली बैठक की रद्द ।

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अध्यक्ष महमूद अब्बास ने इजरायली हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ जॉर्डन में होने वाली बैठक रद्द कर दी। फिलिस्तीनी अधिकारी ने कहा कि बैठक जॉर्डन में होने वाली थी।

 

Latest articles

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...

 CM नीतीश की सुरक्षा में भारी चूक, हाजीपुर में मुख्यमंत्री के सर पर मंडराने लगा ड्रोन

विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैली करने हाजीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश...

More like this

तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम, फेसमहागठबंधन की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने गुरुवार को पटना में एक अहम प्रेस...

AI ब्राउजर यूज करने पर खाली हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

पिछले कुछ समय में OpenAI और Perplexity समेत कई कंपनियों ने AI ब्राउजर लॉन्च...

टीएलसी बढ़ने से कौन सी बीमारी होती है? जब बढ़ जाता है TLC

टीएलसी से होने वाले खतरे को लेकर सबसे पहले आपको मेडिकल टर्म टीएलसी को...