Homeदेशकेजरीवाल मंत्रिमंडल में आतिशी और सौरभ हुए शामिल , राष्ट्रपति मुर्मू ने...

केजरीवाल मंत्रिमंडल में आतिशी और सौरभ हुए शामिल , राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी 

Published on

न्यूज़ डेस्क 
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सलाह पर आज केजरीवाल मंत्रिमंडल में विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को नियुक्त किया गया है। केजरीवाल ने कैबिनेट में उनकी नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल को नाम भेजे थे। गृह मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है। गृह मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का इस्तीफा भी तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।

सौरभ भारद्वाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड क उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं और आप सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री भी थे। कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली आतिशी सिसोदिया की शिक्षा टीम की प्रमुख सदस्य रही हैं। उन्होंने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से 2019 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। उनको भाजपा प्रत्याशी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के सामने हार का सामना करना पड़ा था।

आतिशी और भारद्वाज को कैबिनेट में शामिल किए जाने तक मंत्री राज कुमार आनंद और कैलाश गहलोत सिसोदिया के इस्तीफे के बाद खाली हुए विभागों को संभाल रहे हैं। गहलोत को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, पीडब्ल्यूडी के साथ-साथ कुछ विभाग, आनंद को दिए गए, जो समाज कल्याण मंत्री भी हैं। 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में आप के दूसरे नंबर के नेता मनीष सिसोदिया को रविवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था। जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मई में धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था, तब से वो जेल में हैं।

दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंगलवार को तिहाड़ जेल में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से पूछताछ की। वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देशभक्तों को परेशान करना ठीक नहीं है। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर केरल के सीएम ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...