Homeदेशक्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

Published on

अखिलेश अखिल 
पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग बीजेपी के नेता ने कर दी। बीजेपी हाईकमान और मोदी सरकार को इस  पर निर्णय लेना है। बीजेपी को लग रहा है कि उत्तरी बंगाल के कुछ इलाके में उसकी राजनीति चमक सकती है इसलिए यह जरुरी है।

उधर  तीन हिस्सों में बांटने की बात बीजेपी के लोग करते रहे हैं। बसपा ने तो पहले से ही इस पर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था ,यूपी को बांटने की बात भी केंद्र सरकार के पास दर्ज है। लेकिन अब झारखंड को बांटने की बात भी बीजेपी के लोग करने लगे हैं। झारखंड के संथाल परगना और बिहार एवं बंगाल के कुछ जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की है। एक बिलकुल  नयी मांग है।

लेकिन बीजेपी की इस मांग का झामुमों ने कडा विरोध किया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस मांग पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई  है।  पार्टी ने कहा है कि दुबे की ओर से संसद में दिए गए वक्तव्य से साफ है कि बीजेपी झारखंड का विभाजन करना चाहती है, लेकिन हम उनके इरादों को किसी हाल में सफल नहीं होने देंगे। झारखंड एक था और एक ही रहेगा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने ऑफिशियल हैंडल से निशिकांत दुबे के बयान पर विरोध जताते हुए शुक्रवार को कई पोस्ट किए। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी पार्टी के वक्तव्य को अपने हैंडल पर रिपोस्ट किया।

जेएमएम ने एक पोस्ट में लिखा, ”मनुवादी बीजेपी की झारखंड और आदिवासियों के विभाजन की असलियत अब सभी जान चुके हैं। हम झारखंड का विभाजन कभी नहीं होने देंगे।” एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने लिखा, ”सदियों से आदिवासियों-झारखंडियों का शोषण किया गया और अब अपनी गलतियों-नाकामियों पर पर्दा डालने की मंशा से झारखंड को बांटने की तैयारी कर रही है बीजेपी।”

पार्टी ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के लिए केंद्र के गृह मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराते हुए आगे लिखा, ”बांग्लादेश की सरहद झारखंड से नहीं लगती। वहां से सबसे ज्यादा घुसपैठ असम के रास्ते होती है। सीमा की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी गृह मंत्रालय की होती है पर बीजेपी इसके लिए भी झारखंड सरकार को दोषी ठहरा रही है। मंशा साफ है झारखंड का विभाजन।”

बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड में घट रही हिंदू आबादी, बढ़ रही बांग्लादेशी घुसपैठ, धर्मांतरण और एनआरसी का मुद्दा गुरुवार को लोकसभा में उठाया था। उन्होंने एनआरसी लागू करने की मांग की थी। उन्होंने सुझाव दिया था कि घुसपैठ की समस्या को देखते हुए झारखंड के संथाल परगना, बिहार के अररिया, किशनगंज एवं कटिहार और पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों को मिलाकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाना चाहिए।

Latest articles

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

EU के साथ डील के बाद भारत को टैरिफ का राजा बताने वाले अमेरिका के बदल गए सुर

.भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर...

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...

अचानक खड़े होते ही आने लगता है चक्कर, यह किस बीमारी का संकेत?

अचानक कुर्सी से उठते ही चक्कर आना, आंखों के आगे अंधेरा छा जाना या...

More like this

अजित पवार का प्लेन क्रैश कैसे हुआ? तकनीकी खामी या खराब मौसम, जानिए

महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह उपमुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिंग के दौरान...

EU के साथ डील के बाद भारत को टैरिफ का राजा बताने वाले अमेरिका के बदल गए सुर

.भारत और यूरोपीय संघ (EU) के बीच हुए ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर...

सिर्फ फोटो-वीडियो स्टोर करने लिए नहीं होती पेन ड्राइव,लोग नहीं जानते इसकेजादुई’ इस्तेमाल

ज्यादातर लोग पेन ड्राइव का इस्तेमाल सिर्फ फोटो-वीडियो या फिर फाइलों जैसा डेटा को...