राचीं( बीरेंद्र कुमार): झारखंड की राजनीतिक परिस्थितियां तेजी से बदल रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ई डी के समक्ष पेश होंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह दिन के 11:00 से 12:00 बजे के बीच ईडी कार्यालय पहुंचेंगे। इधर बदली हुई परिस्थिति में यूपी अपनी रणनीति बनाने में जुटा है। हर फैसले के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। यूपीए विधायक ने कहा हम साथ हैं।
वेट एंड वॉच की स्थिति में यूपीए विधायक
यूपीए फिलहाल वेट एंड वॉच की स्थिति में है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि परिस्थिति के अनुसार किसी भी फैसले के लिए तैयार रहें। मुख्यमंत्री आवास में पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों की बैठक हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया। इसके बाद यूपीए की साझा बैठक हुई जिसमें सभी विधायकों को रांची में ही रहने के लिए कहा गया।
बीजेपी पर निकाली भड़ास
ईडी के समक्ष एसईसी पूर्व हेमंत सोरेन बीजेपी पर जमकर बरसे। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा आप डटे रहिए मैं सबको एक-एक कर देख लूंगा। भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि हर तरह के प्रयास में लगे हुए हैं मुझे सत्ता से बेदखल करने के लिए। लेकिन चिंता की कोई बात नहीं मैं सबको उनकी हैसियत बता दूंगा।
