मेरठ में फिर एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।एक पत्नी ने अपने प्रेमी संग अपने ही पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया ।इस बार हत्याकांड में मुस्कान के जैसा ड्रम के व्यवहार की जगह एक सांप का सहारा अपने पति की हत्या कर लोगों और पुलिस का ध्यान अपनी तरफ से दूसरी तरफ भटकाने के लिए किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार पति को मारने के बाद उसके बिस्तर पर सांप को छोड़ दिया। बाद में पति को सांप ने 10 बार डंस लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस हरकत में आई और अमित की पत्नी रविता से पूछताछ की।कड़ाई से पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति की हत्या की। शनिवार रात दोनों ने पहले सोते हुए अमित का गला घोंटा और फिर शव के पास एक सांप छोड़ दिया, जिससे यह साबित किया जा सके कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है।
घटना की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया।पड़ोस के गांव से एक सपेरा बुलवाया गया जिसने सांप को पकड़ा।पुलिस शुरू में इसे प्राकृतिक मौत मान रही थी और बिना एफआईआर के अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस ने सतर्कता दिखाई और पोस्टमार्टम कराया।रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होते ही मामले ने नया मोड़ ले लिया।