विकास कुमार
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाया है। देशमुख ने कहा कि बीजेपी ने अजित पवार को शरद पवार का राजनीतिक करियर समाप्त करने की ‘सुपारी’ दे दी है। देशमुख ने कहा कि भोपाल में मोदी के भाषण के बाद अजित पवार जल्दबाजी में सरकार में शामिल हो गए थे।
एनसीपी में विभाजन से पहले मोदी ने पार्टी पर 70 हजार करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था। देशमुख ने कहा कि क्या आप जानते हैं कि अजित पवार ने अलग रास्ता क्यों अपनाया? वरिष्ठ एनसीपी नेता वो परेशानी नहीं झेलना चाहते थे जो मैंने सही। हालांकि, अजित पवार को सरकार में बीजेपी के निर्णय लेने की प्रक्रिया से अलग-थलग रखा जा रहा है।
एनसीपी विधायक रोहित पवार की संघर्ष यात्रा के दौरान अनिल देशमुख ने ये बयान दिया है। अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर भी देशमुख ने बयान दिया है। देशमुख ने कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ सहयोगी दलों में क्या फैसला हुआ है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
शरद पवार और अजित पवार में एनसीपी के स्वामित्व को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष एनसीपी पर दावा ठोक रहे हैं। अब चुनाव आयोग ही तय करेगा कि एनसीपी का सिंबल किस गुट के पास रहेगा।