Homeदेशराजस्थान में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

राजस्थान में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिला से एक ऐसी घटना सामने आई है जो पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। दरसल यहां के एक गांव में चौंकाने वाली एक घटना में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर घुमाया गया। मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिला में मायकेऔर ससुराल पक्ष के आपसी पारिवारिक विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र करने का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस महानिदेशक को एडीजी क्राइम को मौके पर भेजने एवं इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।सभ्य समाज में इस तरह के अपराध की कोई जगह नहीं है। इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालकर फास्टट्रेक कोर्ट में मुकदमा चला कर सजा दिलवाई जाएगी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने शुक्रवार रात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश को प्रतापगढ़ भेजा। धरियावद के थाना प्रभारी पेशावर खान ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में 21 वर्षीय महिला को उसके पूर्व पति काना और और रिश्तेदारों ने निर्वस्त्र कर घुमाया।उन्होंने बताया कि महिला के पूर्व पति काना सहित 3 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और अन्याय लोगों की तलाश की जा रही है।

जेपी नड्डा की प्रतिक्रिया

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है।मुख्यमंत्री और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटने में व्यस्त हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन राजस्थान में महिला उत्पीड़न की घटनाएं हो रही है। राजस्थान की जनता राजस्थान सरकार को इसके लिए सबक सिखाएगी।

वसुंधरा राजे की प्रतिक्रिया

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि लोगों के सामने गर्भवती महिला को निर्वस्कर घूमने का वीडियो वायरल हुआ, लेकिन प्रशासन को उसकी जानकारी नहीं हुई ।उन्होंने कहा कि इस घटना ने राजस्थान को शर्मशार कर दिया है।बीजेपी नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर वीडियो सावधान नहीं करने की भी अपील की

 

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...