न्यूज़ डेस्क
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी को लग गया है कि अबकी बार कडा मुकाबला है और कोई चूक हो गई तो खेल ख़राब हो सकता है। जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की चर्चा हो रही है है ,बीजेपी की चिंता बढ़ती जा रही है। ऐसे में बीजेपी राहुल गाँधी पर कोई भी से चूक नहीं रही है। आज गृह मंत्री राजस्थान पहुंचे। एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि अगर राहुल गाँधी देश के प्रधानमंत्री बन गए तो देश में भ्रष्टाचार बढ़ेगा। शाह ने गहलोत पर भी निशाना साधा और कहा की राजनीति करते हैं। शाह ने कई मुद्दों को भी उठाया।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल भारत गौरव के 9 साल रहे हैं। देशभर में मोदी जी के लिए जो समर्थन दिख रहा है उससे यह निश्चित है कि 2024 में 300 से अधिक सीटों के साथ एक बार फिर से मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। शाह ने कहा कि आज की इस सभा का नजारा बता रहा है कि 2023 विधानसभा व 2024 लोकसभा दोनों चुनावों में भाजपा की प्रचंड विजय निश्चित है। शाह ने कहा कि गहलोत जी इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस जनसभा का वीडियो दिखा दे तो उन्हें भी मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय हो गया है।
शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में इन 9 सालों के दौरान करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपया प्रतिवर्ष मिला है। जल जीवन मिशन के तहत हर गरीब के घर नल से जल पहुंचाने का काम मोदी जी ने शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुफ्त अनाज देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है। इससे पहले शाह ने कहा कि मेवाड़ की ये भूमि त्याग, बलिदान और भक्ति की भूमि है। मैं इस पवित्र भूमि से गहलोत जी को कहना चाहता हूं कि 2023 में राजस्थान भाजपा विजय के सारे रिकार्ड तोड़ कर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान केवल 90 एकलव्य विद्यालय थे लेकिन मोदी सरकार में 2014 से अब तक 500 से अधिक एकलव्य विद्यालय बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने 30 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रवृति दी।
शाह ने उदयपुर की अपनी रैली के दौरान एक साल पुरानी इस घटना का जिक्र किया। शाह ने कहा कि सरकार ने अगर उसने दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के मामले में विशेष अदालत का गठन किया होता तो दोषी को अभी तक फांसी मिल गई होती।
राजस्थान में अमित शाह का राहुल गाँधी और कांग्रेस पर हमला ,कहा राहुल पीएम बन गए तो भ्रष्टाचार बढ़ जायेगा
Published on

