Homeदेशकम्युनल' कंट्रोवर्सी के बीच ए.आर. रहमान का आया बयान, बोले- मेरा मकसद...

कम्युनल’ कंट्रोवर्सी के बीच ए.आर. रहमान का आया बयान, बोले- मेरा मकसद…

Published on

जाने-माने संगीतकार ए.आर. रहमान इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में रहमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव और पक्षपात के मुद्दों पर बात की।साथ ही उन्होंने पिछले कुछ सालों में पावर डायनामिक्स में आए बड़े बदलाव पर भी प्रकाश डाला।इन चर्चा करने के बाद से ए.आर. रहमान को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा।म्यूजिक मेस्ट्रो एआर रहमान ने बॉलीवुड के खिलाफ अपने विवादित बयानों पर हुए विवाद के बाद अपनी पहली पोस्ट शेयर की है।

एक खास धर्म से संबंधित होने के नाते पीड़ित होने का बयान देने वाले और बाद में सफाई पेश करने वाले ए आर रहमान कोई अकेले मुस्लिम हस्ती नहीं है।इससे पूर्व शाहरुख खान भी धार्मिक असहिष्णुता को लेकर पहले खुद को पीड़ित बताने के बाद इसका खंडन कर चुके हैं।जावेद अख्तर भी यह कहकर कि पूरा भारतीय समाज असहिष्णु नहीं है, लेकिन कुछ समूह (विशेषकर हिंदू समूह) अब मुस्लिम कट्टरपंथियों की तरह व्यवहार करने लगे हैं, जो एक बड़ी त्रासदी है,ऐसी बातें कर चुके हैं।लेकिन ए आर रहमान का यह विवादास्पद बयान तब आया है जबकि इससे कुछ दिन पूर्व ही न्यूयॉर्क के भारतीय मूल के नए मेयर ज़ोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) ने भारत के जेल में बंद दो हार्डकोर आतंकवादियों शारजील इमाम और उमर खालिद को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।। उमर खालिद के साथ अत्याचार होने की बात कहते हुए उसने जेल में बंद उमर के नाम हाथ से लिखा एक विवादास्पद पत्र (letter) भी भेजा था जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दूसरा कि उसने जो बयान दुबई में बीबीसी को दिए जो अक्सर भारतीय विरोधी प्रोपेगेंडा गेम को अपनी खबरों से भड़काते रहता है ।

ऐसे में ए.आर. रहमान जो पहले दिलीप कुमार थे अब अपने दिए विवादास्पद बयान पर सफाई देने आगे आ गए हैं।दरअसल ए.आर. रहमान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘सांप्रदायिक’ भेदभाव पर अपनी टिप्पणी के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब उन्होंने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

रविवार, 18 जनवरी को रहमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘संगीत, संस्कृति, आभार।हमेशा उस कला और उस जमीन की सेवा में जिसने मुझे बनाया है।इस क्लिप में उन्होंने सीधे तौर पर विवाद के बारे में बात नहीं की, बल्कि भारत, संगीत और संस्कृति के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की।

इंस्टाग्राम पर, गायक ने कहा कि भारत उनका घर है।उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके कहे गए बयानों से किसी को नुकसान पहुंचाना उनका इरादा कभी नहीं था।वीडियो में रहमान कहते है, ‘डियर फ्रेंड्स, म्यूजिक हमेशा से मेरे लिए जुड़ने, जश्न मनाने और संस्कृति का सम्मान करने का एक तरीका रहा है।भारत मेरी प्रेरणा है, मेरा गुरु है और मेरा घर है। मैं समझता हूं कि कभी-कभी इरादों को गलत समझा जा सकता है, लेकिन मेरा मकसद हमेशा संगीत के जरिए आगे बढ़ना, सम्मान करना और सेवा करना रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने कभी किसी को कष्ट देने के बारे में नहीं सोचा। मुझे उम्मीद है कि मेरी ईमानदारी महसूस की जाएगी।मुझे भारतीय होने पर गर्व है, जिसकी वजह से मैं एक ऐसी जगह बना पाता हूं जो हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी देती है और अलग-अलग संस्कृतियों की आवाजों का सम्मान करती है।

रहमान ने आभार जताते हुए आखिरी में कहा है।प्रधानमंत्री के सामने वेव समिट में पेश किए गए झाला और रूह-ए-नूर को संवारने से लेकर, युवा नागा संगीतकारों के साथ एक स्ट्रिंग ऑर्केस्ट्रा बनाने तक, सनशाइन ऑर्केस्ट्रा को मेंटर करने, और भारत का पहला मल्टीकल्चरल वर्चुअल बैंड, सीक्रेट माउंटेन बनाने तक, हंस जिमर के साथ रामायण का स्कोर करने के सम्मान तक, हर सफर ने मेरे मकसद को मजबूत किया है। मैं इसके लिए आभारी हूं और ऐसे संगीत के प्रति मैं समर्पित हूं जो अतीत का सम्मान करता है, वर्तमान का जश्न मनाता है, और भविष्य को प्रेरित करता है. जय हिंद और जय भारत।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब रहमान ने हालिया एक इंटरव्यू में कहा कि हाल के सालों में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए काम कम हो गया है और उन्होंने इसे पिछले आठ सालों में इंडस्ट्री में हुए बदलावों से जोड़ा।

उन्होंने कहा कि जो लोग क्रिएटिव नहीं हैं, उनके पास अब चीजों का फैसला करने की पावर है, और यह शायद कोई सांप्रदायिक मामला भी हो सकता है, लेकिन मेरे सामने नहीं।मुझे कानाफूसी में पता चला कि उन्होंने आपको बुक किया था, लेकिन म्यूजिक कंपनी आगे बढ़ी और अपने पांच कंपोजर हायर कर लिए। मैंने कहा, ‘अरे, यह तो बहुत बढ़िया है, मेरे लिए आराम है, मैं अपने परिवार के साथ चिल कर सकता हूं। उस इंटरव्यू के बाद, फैंस और फिल्म जगत की हस्तियां दो भाग में बंट गई हैं।दोनों की तरफ से तरह-चरह की प्रतिक्रियाएं आई रही हैं।

जिन लोगों ने इस पर रिएक्ट किया, उनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल हैं। शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया और ‘भेदभाव’ और ‘पक्षपात’ के बारे में बात की।कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘डियर एआर रहमान, मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं, फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा।

एक्ट्रेस ने फिल्म इमरजेंसी के बारे में जिक्र किया और कहा, ‘मैं अपनी डायरेक्शन वाली फिल्म इमरजेंसी की कहानी आपको सुनाना चाहती थी, कहानी सुनाना तो दूर, आपने मुझसे मिलने से भी मना कर दिया।मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...