Homeदेशप्रेरणा स्रोत फिल्म धुरंधर का डकैत रहमान अक्षय खन्ना

प्रेरणा स्रोत फिल्म धुरंधर का डकैत रहमान अक्षय खन्ना

Published on

वर्ष 2025 की आज की आखिरी रात के साथ ही वर्ष 2025 का समापन हो जाएगा। अगले दिन जब हम अपनी आंख खोलेंगे तो वह वर्ष 2026 का दिन होगा। नव वर्ष की तैयारी के साथ ही आज 2025 जा अंतिम दिन आत्म मूल्यांकन का भी दिन है। आज का दिन उन परिदृश्यों का स्मरण करने का भी दिन है जो हमारे मन की निराशाओं को मिटाकर हमें वर्ष 2026 में सफल होने के लिए उमंग और ताजगी देगा ।

उम्मीद की किरण लेकर आने वाले हस्तियों में एक हस्ती पूर्व अभिनेता विनोद खन्ना का पुत्र अक्षय खन्ना भी है, जिनकी फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत वाली भूमिका ने सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विश्व में अदाकारी का झंडा बुलंद किया है। फिल्म धुरंधर वर्ष 2025 का सर्वाधिक कमाई करने वाला फिल्म बन चुका है, जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा तो कुछ दिन पूर्व ही पार कर लिया था और अभी भी अच्छी कमाई कर लिया था।

फिल्म धुरंधर की कमाई और इसमें अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला अभिनय तो महत्वपूर्ण है ही ,लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण है अक्षय खन्ना का लगातार फिल्मों में असफलताओं को झेलने के उपरांत भी हार नहीं मानना और हार में जीत के तर्ज पर सफल और असफल फिल्मों के सिलसिला के साथ फिल्म धुरंधर जैसी फिल्म में रहमान डकैत वाले चरित्र का दमदार अभिनय कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना। वर्ष 2025 के अंतिम दिन हम इससे एक बड़ी प्रेरणा ले सकते हैं जो भविष्य में हमारे बहुत कम आने वाले सिद्ध हो सकते हैं।

अपने समय के सुपरस्टार माने जाने वाले अभिनेता विनोद खन्ना का पुत्र होने के बावजूद अक्षय खन्ना ने जिस फिल्म आज से फिल्मी दुनिया में पदार्पण किया था, उसमें उनकी बड़ी छोटी सी भूमिका थी लेकिन इसके बाद जब इन्होंने फिल्म सौगंध में मुख्य भूमिका निभाते हुए अभिनय किया तो धूम मचा दी।

इसके बाद इन्होंने हिमालय पुत्र’, ‘मोहब्बत’, ‘डोली सजा के रखना’, ‘कुदरत’, ‘लावारिस’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘दीवार-लेट्स ब्रिंग आवर हीरोज होम’, ‘सलाम-ए-इश्क’, ‘नकाब’, ‘गांधी माय फादर’, ‘आक्रोश’, ‘नो प्रॉब्लम’, और ‘सब कुशल मंगल’ जैसी कई फिल्में बनाई जो रुपहले पर्दे पर लगातार पिटती चली गई।यहां तक की उनकी फिल्म बॉर्डर भी सुपर फ्लॉप हो गई। विश्व सुंदरी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के साथ बनाई उनकी फिल्में भी ज्यादा नहीं चली।

एक के बाद एक इतनी फिल्मों के फ्लॉप होने के बावजूद इन्होंने हार नहीं माना क्योंकि ये जानते थे कि कलाकारी इनके खून में शामिल है और ये फिल्में अगर फ्लॉप हुई हैं तो इसकी वजह ये नहीं बल्कि फिल्म का कमजोर कथानक ,ध्वनि संयोजन, छायांकन आदि हैं ।इन फ्लॉप फिल्मों में भी दर्शकों द्वारा उनके अभिनय की प्रशंसा उनकी इस सोच को मजबूती प्रदान करती थी और ये फिल्मों के पीटने की वजहों पर विचार करने की जगह फिल्म जगत में कुछ बड़ा कर देने की जुगत में लगे रहते थे।

एक तरफ उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थी ,दूसरी तरफ उनके माथे के बाल भी उड़ते चले जा रहे थे और ये लगभग गंजा हो गए। थे। फिर भी ये वीग या नकली बाल नहीं लगाते थे और पूरे उत्साह और उमंग से अपनी कलाकारी की बदौलत अपने इस स्वरूप में ही लोगों को अपने अभिनय क्षमता का लोहा मनवाने के लिए दिन-रात मेहनत करते रहते थे।फिर इनके मेहनत ने रंग लाया। जब इन्होंने फिल्म छावा में औरंगजेब की भूमिका निभाई। रूपहले पर्दे पर औरंगजेब का इन्होंने ऐसा जीवंत अभिनय किया कि लोग सिनेमा हॉल में ही औरंगज़ेब को भला बुरा कहने लगे।
इसके बाद जब इस वर्ष फिल्म धुरंधर आई जिसमें इन्होंने रहमान डकैत की भूमिका निभाई तो उसने पूरे फिल्म जगत में ही धूम मचा दी। पाकिस्तान तो कराची के डकैत रहमान की करतूत को अक्षय खन्ना द्वारा पर्दे पर निभाते देख चिचयाने लगा।फिर मुनीर तथा शाहबाज ने मिलकर इस फिल्म को पाकिस्तान में प्रतिबंधित कर दिया। लेकिन मुल्ला मुनीर और शहाबाज शरीफ का यह प्रतिबंध जहां का कहां धरा रह गया।पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर लोगों ने फिल्म धुरंधर को इंटरनेट से डाउनलोड कर देखना शुरू कर दिया। पुरुष तो पुरुष , बड़ी संख्या में महिलाऐं भी वहां इस फिल्म धुरंधर को डाउनलोड कर देख रही हैं।

फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत की अपनी भूमिका से अक्षय खन्ना ने सलमान खान, आमिर खान जैसे खान बंधु जो बड़ी फिल्मी हस्तियों का बेटा होने की वजह से तिकड़म कर अपनी फिल्में चलाने के लिए प्रोड्यूसरों को बाध्य करते हैं और कई उभरते कलाकारों को फिल्मों से जबरन हटवाकर हतोत्साहित कर उन्हें आत्महत्या करने तक के लिए मजबूर कर देते हैं, उनके पैरों के तलों की धरती खिसका दी। अक्षय खन्ना का फिल्मों में हार के बावजूद दमदार जीत का प्रदर्शन उन भारतीय कलाकारों के लिए एक बड़ी प्रेरणा का स्रोत है जो बड़ी उम्मीद लिए फिल्मी दुनिया में आते हैं और जिन्हें खान बंधु तरह-तरह का हथकंडा अपना कर अवसाद ग्रस्त बनाने का प्रयास करते हैं, यह उन फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को भी सबक देगा कि वह खान बंधु के तिकड़म में शामिल होकर किसी की प्रतिभा के साथ कोई खिलवाड़ ना करें।

Latest articles

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...

बेहद खतरनाक पैंक्रियाटिक कैंसर का मिला इलाज!

स्पेन की एक रिसर्च टीम ने दावा किया है कि उसने पैंक्रियाटिक कैंसर के...

More like this

अजित पवार के प्लेन क्रैश से जुड़े पांच सवाल जिनके जवाब मिलने बाक़ी हैं

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत पांच लोगों की बुधवार को बारामती में...

सुनेत्रा पवार बन सकती हैं डिप्टी सीएम, बोले छगन भुजबल- घंटे-दो घंटे में हो जाएगा फैसला

सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम बन सकती हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता...

Google Chrome में आ रहे हैं Gemini AI फीचर्स,ब्राउजिंग के दौरान एआई करेगा मदद

  Google ने अपने Chrome ब्राउजर के लिए कुछ नए फीचर्स अनाउंस किए हैं।ये AI...