विकास कुमार
चार राज्यों के चुनावी नतीजों के आने के बाद हर राजनेता अपने अपने हिसाब से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चुनावी नतीजों पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका जैसे विकसित देश में बैलेट पेपर से चुनाव हो सकते हैं तो यही सिस्टम भारत में क्यों नहीं लागू किया जा सकता है। एक तरह से अखिलेश यादव ने पेपर बैलेट के जरिए भारत में चुनाव करवाने की मांग कर डाली है।
वहीं तीन राज्यों में बीजेपी की जीत पर अखिलेश ने कहा कि वे निराश नहीं हैं। लोकतंत्र में ऐसे नतीजे भी आते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि राजनीति में परिणाम को स्वीकार करना चाहिए,लेकिन विपक्षी दलों को बीजेपी से लड़ने के लिए काफी तैयारी करनी होगी।
अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है,इसलिए वहां बैलेट पेपर से चुनाव आसानी से हो जाते हैं,लेकिन भारत जैसी विशाल आबादी वाले देश को जल्द चुनावी नतीजे हासिल करने के लिए ईवीएम का सहारा लेना ही होगा। ये अलग बात है कि चुनाव जीतने पर विपक्षी दल ईवीएम पर चुप्पी साध लेते हैं। लेकिन चुनाव हारते ही वह ईवीएम पर सवाल खड़े करने लगते हैं।