Homeदेशअखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को फिर दिया 100 विधायकों वाला...

अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को फिर दिया 100 विधायकों वाला ऑफर, सीएम योगी पर किया ये दावा

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग किसी से छुपी नहीं है।पिछले दिनों केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष पर यहां तक आरोप लगा दिया था कि वे इनकी हत्या करवा सकते हैं।इसपर अब अखिलेश यादव ने पलटवार किया है। शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा में उन्होंने कहा कि बीजेपी तो खुद संविधान की हत्या कर रही है। हालांकि इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से डिप्टी सीएम को 100 विधायकों वाला ऑफर दे डाला।

शुक्रवार को अखिलेश यादव सपा नेता सुधीर भाटी के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के हत्या कराने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम समाजवादी पार्टी नेता किसी की हत्या नहीं कराते हैं, भारतीय जनता पार्टी खुद संविधान की हत्या कर रही है । उन्होंने कहा कि “डिप्टी सीएम” को कोई मरवाने वाला नहीं है। उनका झगड़ा तो खुद मुख्यमंत्री जी है। अगर उनकी जान को किसी से खतरा है तो वो खुद मुख्यमंत्री जी हैं।

केशव प्रसाद मौर्य को दिया ऑफर

सपा अध्यक्ष ने इस दौरान एक बार फिर से केशव प्रसाद मौर्य को 100 विधायकों वाला ऑफर देते हुए कहा कि “हम तो उनको सहयोग दे सकते हैं। केशव जी हमसे बहुत प्यार करते हैं, बहुत प्रेम करते हैं। समाजवादी पार्टी तो उनको समर्थन दे सकती है, सहयोग कर सकती है, केशव जी 100 विधायक ले आएं हम सहयोग कर उन्होंने मुख्यमंत्री बना देंगे।दरअसल अखिलेश यादव कई बार ये दावा कर चुके हैं कि अगर डिप्टी सीएम अपने साथ 100 विधायकों को ले आते हैं तो वो सरकार बनाने में उनका समर्थन करेंगे।

बीजेपी पर लगाया झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप

दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर विपक्ष को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन मिलकर ये खेल करते हैं। इस सरकार के कार्यकाल में मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की सदस्यता रद्द की गई। दूसरे प्रदेश के कैडर के अधिकारी को बुलाकर सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देश पर ये कार्रवाई गई। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी नेताओं पर दर्ज मुकदमे की जांच की जाए तो कई बड़े नेताओं की सदस्यता रद्द हो जाएगी। यूपी में सपा के साथ गलत हुआ है, वैसे ही एक कांग्रेस के नेता के साथ भी गलत हुआ है। बीजेपी मुद्दों से भटकाती है.

सारस को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

सपा अध्यक्ष ने सारस के मुद्दे पर कहा कि सारस एक पक्षी है उसे कोई कैद नहीं कर सकता है। आरिफ ने बेजुबान पक्षी का जान बचाई है। हमारे दौरे की वजह से सरकार ने पक्षी पर राजनीत की है।उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग मोर को भी पालते हैं, घरों में रखते हैं। क्या कभी किसी मोर को वन विभाग की टीम पकड़ के ले गई है?सारस को वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई है। प्रदेश सरकार ने एक दोस्त को एक दोस्त से जुदा किया है।

 

Latest articles

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...

डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर होने पर तेजी से सड़ने लगती है किडनी

डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेशर दोनों “साइलेंट डिज़ीज़” हैं, जो धीरे-धीरे शरीर को अंदर...

More like this

12 सीटों पर महागठबंधन की आपसी फाइट,बिहार की ‘दोस्ताना जंग’ में नफा- नुकसान

बिहार में महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर सहमति न...

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित...

आपके परिवार के लिए कितने लीटर वाला गीजर रहेगा परफेक्ट? दूर करें कन्फ्यूजन

इस महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंडक अब धीरे-धीरे बढ़ रही...