विकास कुमार
जी 20 की डिनर में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार ने मुलाकात की है, तब से नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला हो रहा है। एआईएमआईएम के नेता अख्तरुल ईमान ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। ईमान ने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी का काम करने का तरीका एक जैसा ही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मिट्टी में मिल जाने वाली कसम तोड़ दी है तो वह कुछ भी कर सकते हैं।
ईमान ने राहुल गांधी और नीतीश कुमार की सियासी कद की भी तुलना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी का कद नीतीश से ज्यादा बड़ा है। भले ही विपक्षी दलों को एकजुट नीतीश ने किया हो पर उनका कद राहुल गांधी से बड़ा नहीं है। ईमान ने ये आशंका जताई है कि नीतीश के कदम हमेशा डगमगाते रहते हैं इसलिए मौका मिलने पर वे कुछ भी कर सकते हैं।
जिस गर्मजोशी से नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है उससे विपक्षी दलों में नीतीश कुमार की चाल ढाल पर चर्चा शुरू हो गई है।