Homeदेशगाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 18 बच्चों...

गाम्बिया के बाद अब उज्बेकिस्तान में कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, भारतीय कंपनी पर लगा आरोप

Published on

नई दिल्ली:उज्बेकिस्तान में एक कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत हो गई। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि यह भारतीय फार्मास्युटिकल कंपनी का कफ सिरप (मैरियन बायोटेक) था। मंत्रालय ने दावा किया कि बच्चों ने भारत की कंपनी मैरियन बायोटेक के डॉक 1 मैक्स सिरप का इस्तेमाल किया था।

उज्बेकिस्तान का दावा: सिरप में दूषित एथिलीन ग्लाइकोल पाया गया

उज्बेकिस्तान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि बच्चों की मौत सिरप पीने के बाद हुई। उनका दावा है कि लैब में किए गए एक टेस्‍ट में भारतीय कफ सिरप में दूषित एथिलीन ग्लाइकोल पाया गया है। यह सिरप नोएडा की मैरियन बायोटेक में बनाया जाता है। भारत ने उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत को नोएडा स्थित दवा निर्माता की सिरप से जोड़ने के दावे के बाद जांच शुरू कर दी है।

समरकंद शहर में हुई बच्चों की मौत

बताया जा रहा है कि मौतें समरकंद शहर में हुईं। अपने बयान में मंत्रालय ने कहा कि मैरियन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड को 2012 में उज्बेकिस्तान में रजिस्टर्ड किया गया था और उसी साल से उसकी दवाओं की बिक्री शुरू हो गई।

जयराम रमेश बोले- मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा

उज्बेकिस्तान के इस दावे के बाद भारत में सियासत शुरू हो गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी मेड इन इंडिया कफ सिरप को जानलेवा बताया है। जमराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा लगता है। पहले गांबिया में 70 बच्चों की मौत हुई थी और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार को भारत के बारे में शेखी मारना बंद करना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

अमित मालवीय बोले- मोदी से नफरत में अंधी हो गयी कांग्रेस

 भाजपा नेता अमित मालवीय ने जयराम के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि गाम्बिया में बच्चों की मौत का भारत में बनी खांसी की दवाई के सेवन से कोई लेना-देना नहीं है। यह गैम्बियन अधिकारियों और डीसीजीआई दोनों द्वारा स्पष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी से नफरत में कांग्रेस इतनी अंधी हो गई है कि वो भारत और उसकी उद्यमशीलता की भावना का उपहास करना जारी रख रही है जो कि शर्मनाक है।

अफ्रीकी देश गांबिया भी लगा चुका है ऐसे आरोप

गौरतलब है कि इससे पहले अक्टूबर में अफ्रीकी देश गांबिया ने आरोप लगाया था कि भारत में बने हुए कफ सिरप से उनके यहां 66 बच्चों की मौत हो गई थी। डब्ल्यूएचओ ने भी इस मामले पर चिंता जताई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र से जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था, बाद में भारत सरकार ने इस कफ सिरप को क्लीन चिट दे दी थी।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...