नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक आफताब अमीन पूनावाला नाम के युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव के 35 टुकड़े किये। आरोपी शव के टुकड़ों को रखने के लिए नया फ्रीजर भी खरीदकर लाया और रोजाना रात में एक टुकड़े को दिल्ली के अलग-अलग इलाके में फेंकता था। करीब 5 महीने पहले अपनी 26 वर्षीय लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या और फिर शव को गायब करने का आरोपी आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी आफताब पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है और श्रद्धा के शव को खोजा जा रहा है। आरोपी 28 साल का है और मुम्बई का रहने वाला है। 8 नवंबर को 59 साल के विकास मदान वाकर ने अपनी बेटी के अपहरण की एफआईआर दिल्ली के महरौली थाने में दर्ज कराई थी।
Delhi Police arrests Mumbai man for killing live-in partner
Read @ANI Story | https://t.co/qlJ3mB5Ewc#DelhiPolice #Murder #Mumbai #Chopped pic.twitter.com/TaLLnoxd0W
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2022
मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान हुई दौनों की दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, आफताब और श्रद्धा की दोस्ती मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम के दौरान हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। परिवार के विरोध करने पर दोनों भागकर दिल्ली आ गए और यहां पर छतरपुर इलाके में रहने लगे।
लड़की के पिता ने की दिल्ली पुलिस को शिकायत
श्रद्धा के परिवार वाले सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी लेते रहते थे। लेकिन जब सोशल मीडिया पर अपडेट आना बंद हो गया, तब लड़की के पिता विकास मदान दिल्ली में पहुंचे। बेटी के नहीं मिलने पर दिल्ली पुलिस को शिकायत दी। श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी। यहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई और दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई।
आफताब ने 18 मई को की श्रद्धा की हत्या
पुलिस के मुताबिक, आफताब ने बताया कि शादी करने को लेकर श्रद्धा अक्सर उस पर दबाव बनाती थी। इसी पर दोनों में झगड़ा होता था, बीते 18 मई को झगड़े के दौरान उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कई टुकड़ों में काटा और दिल्ली के अलग अलग इलाकों में फेंक दिया। आफताब ने यह भी कबूला कि वह रोज रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और 18 दिन तक शव के टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर जाकर फेंकता रहा।