ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म War 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है । फिल्म ने नॉर्थ अमेरिका में एडवांस बुकिंग के साथ शानदार शुरुआत कर ली है, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। पहले ही दिन फिल्म ने लगभग 1.70 लाख डॉलर (करीब 1.4 करोड़ रुपये) की टिकट बिक्री कर सबको चौंका दिया है।3 अगस्त को सुबह 8 बजे तक के
आंकड़ों के अनुसार, War 2 अमेरिका के 580 लोकेशंस पर 1585 शोज के लिए 5500 से ज्यादा टिकटें बेच चुकी है।
फिल्म के एडवांस बुकिंग का आंकड़ा USD 170K तक पहुंच गया है और अभी कई लोकेशंस की बुकिंग खुलना बाकी है। आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग का मुकाबला सलमान खान की टाइगर 3 और शाहरुख खान की डंकी जैसी बड़ी फिल्मों से किया जा रहा है। लेकिन War 2 अमेरिका में हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी, जिस वजह से यह नॉर्थ और साउथ के दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
फिल्म के आंकड़े देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि War 2 अगले 24 घंटों में USD 200K (करीब 1.66 करोड़ रुपये) का आंकड़ा भी पार कर सकती है। War 2 की एडवांस बुकिंग अच्छी चल रही है, लेकिन रजनीकांत की फिल्म Coolie ने पहले ही बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। अमेरिका में Coolie की एडवांस बुकिंग मिड-जुलाई से शुरू हो गई थी और अब तक यह 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.3 करोड़ रुपये) की टिकट बिक्री कर चुकी है। यह नॉर्थ अमेरिका में इतनी जल्दी कमाई करने वाली सबसे तेज तमिल फिल्म बन गई है।
बता दें, War 2 की बुकिंग थोड़ी देर से शुरू हुई है इसलिए अभी ये आंकड़ों में पीछे है, लेकिन फिल्म के स्टार पावर को देखते हुए इसमें तेजी से ग्रोथ आने की उम्मीद है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की हाई-वोल्टेज एक्शन फिल्म War 2 और रजनीकांत की दमदार एंटरटेनर Coolie दोनों ही 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें हैं और इनकी टक्कर से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी।