HomeदेशAdani Group: अडानी एंटरप्राइजेज ने रद्द किए 20 हजार करोड़ का FPO,निवेशकों...

Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज ने रद्द किए 20 हजार करोड़ का FPO,निवेशकों के पैसे होंगे वापस

Published on

न्यूज डेस्क
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विवादों में घिरे अदानी समूह की कंपनी अदानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 20 हजार करोड़ रुपए के अपने एफपीओ को निरस्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि बाजार (stock market) में उतार-चढ़ाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है। कंपनी जल्द ही निवेशकों की राशि वापस करेगी। यह इश्यू 27 से 31 जनवरी तक खुला था। पहले दिन इसे महज एक फीसदी रिस्पांस मिला था।

कंपनी ने बुधवार को बताया कि एफपीओ पूरी तरह से भर गया था,लेकिन अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Group) के बोर्ड ने नैतिक रूप से इस पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है। अभूतपूर्व स्थिति और बाजार की मौजूदा अस्थिरता को देखते हुए हम एफपीओ के निवेशकों को उनके पैसे वापस कर उनके हितों की रक्षा करना चाहते हैं। 27 जनवरी को अदानी इंटरप्राइजेज ने 20 हजार करोड़ जुटाने के लिए एफपीओ जारी किया था।

गौरतलब है कि अमेरिकी निवेशक हिंडनबर्ग ने पिछले सप्ताह अदानी समूह पर अपने खाते को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने का आरोप लगाया था। उसके बाद से ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट आ रही है। देश का विपक्ष इसे लगातार मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है।

एफपीओ क्या होता है?

एफपीओ यानी फॉलोआन पब्लिक आफर किसी कंपनी के लिए पैसे जुटाने की एक प्रक्रिया होती है,जो कंपनी पहले से शेयर बाजार में सूचीबद्ध होती है। इसके तहत कंपनी निवेशकों के लिए नए शेयर आफर करती है।

28 फीसदी से ज्यादा टूटे शेयर

बुधवार को पहली बार अदानी की कंपनियों के शेयर 28 फीसदी से ज्यादा तक टूट गये। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पहले दिन इनमें 20 फीसदी तक ही गिरावट आई थी। समूह की कुल 11 कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध हैं। बुधवार को समूह का कुल बाजार पूंजीकरण घटकर 11.76 लाख करोड़ रह गया। पिछले हफ्ते मंगलवार को यह 19.20 लाख करोड़ रुपऐ था।

अमीरों की सूची में 15वें नंबर पर खिसके अडानी

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (American research firm Hindenburg) की रिपोर्ट के करीब एक हफ्ते बाद गौतम अडानी (Gautam Adani billionaire businessman) अब शीर्ष अमीरों की सूची में 15वें स्थान पर खिसक गये हैं। वहीं,रिलांयस के मुखिया मुकेश अंबानी छलांग लगाकर 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं। अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। बुधवार को अदानी की कुल संपत्ति 13 अरब डॉलर गिरकर 75 अरब डॉलर रही। जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति 83.7 अरब डॉलर रही।

Latest articles

मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ,पीएम मोदी का बड़ा बयान

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा की शुरुआत...

स्मार्टफोन को डैमेज कर देंगी ये गलतियां, आखिरी वाली मिस्टेक तो 99% लोग करते हैं

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। हम इससे फोटो...

बंगाल चुनाव की वजह से सदन में हो रही चर्चा, प्रियंका का पीएम मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा लिया।...

आंख के सामने अचानक छा जाता है अंधेरा, कहीं इन बीमारियों की शुरुआत तो नहीं

आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाना किसी के लिए भी डरावना अनुभव हो...

More like this

मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ,पीएम मोदी का बड़ा बयान

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा की शुरुआत...

स्मार्टफोन को डैमेज कर देंगी ये गलतियां, आखिरी वाली मिस्टेक तो 99% लोग करते हैं

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। हम इससे फोटो...

बंगाल चुनाव की वजह से सदन में हो रही चर्चा, प्रियंका का पीएम मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा लिया।...