आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों का पहला लिस्ट जारी कर दिया है।आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई। इसमें चर्चा के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का पहला लिस्ट जारी किया गया।
आम आदमी पार्टी ने अपने इस पहले लिस्ट में कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर आए नामों को प्राथमिकता दी है। अपने इस पहले लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 में से 6 सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को,प्रत्याशी घोषित किया है। अनिल झा, बीबी त्यागी और ब्रह्म सिंह तंवर कुछ दिन पहले ही बीजेपी से आम आदमी पार्टी में आए थे।इसके अलावा जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए हैं।आम आदमी पार्टी के उस पहले लिस्ट में तीन बीजेपी से आए और तीन कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट मिला है,जबकि तीन आम आदमी पार्टी के नेताओं को रिपीट किया है।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा के अनुसार छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर चुनाव लड़ेंगे,किराड़ी से अनिल झा आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे, विश्वास नगर से दीपक सिंघला चुनाव लड़ेंगे, रोहतास नगर से सरिता सिंह आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार होंगी, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे, बदरपुर से राम सिंह नेता जी उम्मीदवार होंगे, सीलमपुर से जुबैर चौधरी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे,सीमापुरी से वीर सिंह धींगान चुनाव लड़ेंगे,घोंडा से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगे,करावल नगर से मनोज त्यागी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे और मटियाला से सुमेश शौकीन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। इसमें सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं। अरविंद केजरीवाल के आवास पर हो रही राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की वजह से फिरोजशाह रोड को बंद किया गया।