HomeदेशAAP उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर घोषित, चुनाव से ठीक पहले...

AAP उम्मीदवार डॉ शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर घोषित, चुनाव से ठीक पहले BJP ने वापस लिया नामांकन

Published on

न्यूज डेस्क
आखिर वही हुआ जिसकी संभावना व्यक्त की जा रही थी । आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय एमसीडी की मेयर चुन ली गई है । इसे आप को बड़ी जीत मानी जा रही है ।बीजेपी ने अपना उम्मीदवार चुनाव से पहले ही वापस ले लिया । इसके साथ ही आप के ही आले मोहम्मद डिप्टी मेयर भी चुने गए हैं । दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनो को बधाई दी है।

सीएम केजरीवाल ने निर्विरोध चुनाव जीतने पर बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘इस बार निर्विरोध मेयर और उप मेयर बनने पर शैली और एले को बधाई । दोनों को शुभकामनाएं । लोगों को हमसे काफी उम्मीदें हैं । उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए कड़ी मेहनत करें ।

आपको बता दें कि शैली और एले ने लगातार दूसरी बार मेयर बनने का रिकॉर्ड बनाया है । इससे पहले 2007-09 के कार्यकाल के दौरान आरती मेहरा और दिव्य जायसवाल ने ये रिकॉर्ड बनाया था ।

बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 274 है । इनमें 250 निर्वाचित पार्षद, लोकसभा के 7 सांसद और राज्यसभा के 3 सांसद और दिल्ली सरकार द्वारा नामित 14 विधायक शामिल हैं । 274 में से 148 मत आप के पास हैं । दूसरी तरफ बीजेपी को 115 मत हैं । 9 पार्षद कांग्रेस के हैं और 3 निर्दलीय पार्षद हैं । चुनाव के बाद एक निर्दलीय पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए । इस लिहाज से समीकरण आप के पक्ष में था । अंतिम समय में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेते ही समीकरण साफ हो गया और आप के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए ।

बीजेपी की मेयर पद उम्मीदवार शिखा राय ने कहा, ‘सबसे बड़ी पार्टी की तरफ से मैंने उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन हमारी पार्टी का ध्येय किसी तरह से केवल सत्ता हासिल करना नहीं है । पिछले दिनों हम उम्मीद कर रहे थे कि स्टैंडिंग कमेटी चुनाव भी होगा, लेकिन कोर्ट में यह मामला लंबित है । स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव के खिलाफ डेट पर डेट लिए जा रहे हैं । इसलिए जब तक बाकी की संवैधानिक प्रक्रिया नहीं पूरी होती, मैं यह मांग करते हुए कि कमेटी का गठन हो, मैं अपना नाम वापस लेती हूं । इस ऐलान के बाद बीजेपी की डिप्टी मेयर उम्मीदवार सोनी पांडेय ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया ।

मेयर पर आप की जीत के कई मायने निकाले जा रहे हैं । अब आप को स्थानीय स्तर पर बहुत से काम करने होंगे । आप इसमें पीछे हटती है तो बीजेपी उसे घेरने से नही चूकेगी । उधर बीजेपी की नजर स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव पर है । बीजेपी इस चुनाव में शिरकत करेगी । एमसीडी में स्टैंडिंग कमिटी काफी पावरफुल होती है । सभी योजनाओं का निस्तारण यही से होता है । यह बात और है कि स्टैंडिंग कमिटी का चुनाव अभी टाला गाया है लेकिन जब भी यह चुनाव होगा बीजेपी इसमें भाग लेगी । फिर बीजेपी और आप के बीच खेल होने की संभावना बढ़ सकती है ।

Latest articles

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...

मर्दों में लंबे समय से बना हुआ है कमर दर्द, कैंसर हो सकता है

कमर दर्द आजकल एक आम समस्या बन चुकी है।ऑफिस में घंटों बैठना, गलत तरीके...

More like this

विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए आब्जर्वर,470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर

चुनाव आयोग (ईसीआई) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और देश भर में...

 तमिलनाडु भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई,पीएम ने मुआवजे की घोषणा की

तमिलनाडु के करूर में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली के दौरान मची...

अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे बनवाएं, जानें ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया

भारत में आधार कार्ड पहचान और पते का सबसे अहम दस्तावेज बन चुका है।अब...