Homeदेशआमिर खान ने कर ली तीसरी शादी? इंटरव्यू में किया खुलासा

आमिर खान ने कर ली तीसरी शादी? इंटरव्यू में किया खुलासा

Published on

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ सिनेमा को ही लेकर नहीं, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खासे सुर्खियों में बने रहते हैं।अपनी शादियां,तलाक ओर फिर लिव इन रिलेशन पर ये इतने परफेक्ट तरीका अपनाते हैं कि लगने लगता है कि कहीं उन्होंने शादी की संपूर्णता को समाप्त करने की सुपाड़ी तो नहीं ले ली है।

रीना दत्ता और किरण राव से शादी और तलाक के बाद वे अब वे अपनी लेडी लव के साथ लिव इन में रह रहे हैं। और शादी करने की जगह इसे लेकर तरह तरह की बातें कर रहे हैं।

पैपराजी द्वारा जब उनसे अपने लेडी लव गौरी स्प्रेट के साथ रहने की पवित्रता को लेकर सवाल करना शुरू किया इसे परफेक्ट दिखाने के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट अर्थात आमिर खान ने अपनी लेडी लव गौरी स्प्रैट से पैपराजी को मिलवाया।उसके बाद से गौरी हर जगह आमिर खान के साथ नजर आती हैं। अब आमिर खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने गौरी स्प्रैट से तीसरी शादी कर ली है।उन्होंने एक इंटरव्यू में गौरी के बारे में बात भी की ।

आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी। रीना से तलाक के बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। किरण से तलाक के बाद आमिर गौरी को डेट कर रहे हैं। आमिर अक्सर गौरी को लेकर बात करते हैं और कहते हैं कि वो दोनों सीरियस रिलेशनशिप में है।अब गौरी से शादी को लेकर आमिर ने बात की है।

आमिर खान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में गौरी को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘मैं और गौरी एक-दूसरे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं। हम एक कमिटेड स्पेस में है और आप जानते हैं हम पार्टनर्स हैं।हम साथ हैं। शादी एक ऐसी चीज है, मतलब, अपने दिल में मैं उनसे शादी कर चुका हूं। तो क्या ये होगा, हम इसे फॉर्मलाइज करेंगे या नहीं, ये कुछ ऐसा है जिसे मैं आगे बढ़ने के साथ फैसला लूंगा।

गौरतलब है कि आमिर खान इससे पहले भी गौरी से शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात कर चुके हैं। जब आमिर खान से गौरी स्प्रैट से तीसरी शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने फिंगर क्रॉस की थी। अब आमिर और गौरी कब शादी करते हैं ये देखना होगा।क्योंकि शादी के बाद तलाक के झंझट से बचने के लिए इस लिव इन रिलेशन से बेहतर दूसरा कोई अन्य तरीका हो नहीं सकता।
हालांकि रीना दत्ता और किरण राव से शादी के बाद तलाक भी उन्होंने इन्होंने बड़े पर्फेक्ट तरीके से निपटा लिया था,क्योंकि पैसे की कमी तो उनके पास है नहीं, अलबत्ता उनके तलाक को लेकर कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया, लेकिन हां! इनके इन दोनों पत्नियों से जो एक – एक बच्चे इन्हें हुए थे,उनके लालन-पालन की जिम्मेवारी तो इनके जिम्मे आ ही गई,लिहाजा अपनी इस तीसरी पाली यानी गौरी स्प्रेट वाले मामले में वे शादी के झंझट को ही पूरे पर्फेक्ट तरीके से यह कह कर टालकर साथ- साथ रहने में सफल हो रहे हैं,कि उनकी और गौरी स्प्रेट के बीच सीरियस रिलेशनशिप है,जो शादी से कहीं ज्यादा मजबूत है।

Latest articles

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...

बुखार और सिरदर्द हल्के में न लें,हो सकता है निपाह वायरस का लक्षण

भारत के पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस इंफेक्शन के मामलों की पुष्टि के बाद...

More like this

जस्टिस सूर्यकांत ने देश को जातिवाद की आग में जलने से बचाया

इस समय चीफ जस्टिस सूर्यकांत अपने निर्णयों की वजह से देश में चर्चा का...

ब्लैक बॉक्स बरामद, विमान हादसे के पीछे की सच्चाई जल्द आएगी सामने

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक पत्र...

आपका टीवी भी पी रहा है बिजली तो बदल दें चंद सेटिंग्स,बदलते ही कम हो जाएगा खर्चा

अक्सर जब किसी का बिजली बिल ज्यादा आता है, तो हर कोई गीजर, फ्रिज...