इसे मरा हुआ समुद्री जीव कह रहा था तो कोई इसे दूसरी दुनिया से आया हुआ बता रहा था।इसकी तस्वीरें जब इंटरनेट पर वायरल हुई तो लोग डर गए क्योंकि इसक शक्ल ऐसी थी कि किसी के भी मन में खौफ भर दे।इसे सबसे पहले पौला रीगन नाम की महिला ने देखा था जो अपने पति के साथ बीच पर टहल रही थी। पौला बताती हैं कि जब उन्होंने इसे पहली बार देखा तो उन्हें लगा कि ये कोई लकड़ी का बहता हुआ टुकड़ा है।
इसे देखने वाली पौला बताती हैं कि, इसका सिर किसी कंकाल जैसा था लेकिन इसका पिछला हिस्सा मछली के पूंछ जैसा और काफी मुलायम था।इसका मतलब, आधा शरीर पत्थर जैसा सख्त और बाकी का आधा शरीर नरम था। सबसे अजीब बात जो पौला ने बताई, यह जीव ना तो सड़ा-गला था और ना ही इससे कोई अजीब सी बदबू आ रही थी।
ये पहली बार नहीं,था जब समुद्र ने अपने अंदर छिपे रहस्य से पर्दा उठाया है।पिछले साल भी, ब्रिटेन के एक बीच पर बहुत बड़ा और रहस्यमय समुद्री जीव मिला था जिसे लोग ब्लडसकर सी बीस्ट कह रहे थे। उसकी शक्ल इतनी डरावनी थी कि लोगों को दून फिल्म के सैंडवॉर्म की याद आ गई थी।
इसे लेकर अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग राय दी, कुछ ने इसे मरी हुई दुर्लभ मछली कहा तो कुछ लोगों का मानना था कि ये किसी जहाज का हिस्सा है। कई सार लोगों का मानना था कि ये पुराने जहाज का फिगरहेड हो सकता है।ये अक्सर जहाज के आगे लगा एक नक्काशीदार होता है लगा होता है। सबसे अजीब बात यह थी कि कुछ लोगों ने यह भी सोचा कि यह किसी दूसरे ग्रह से आया हुआ कोई जीव हो सकता है।
