Homeदेशगंगा दशहरा के दिन पटना के बाढ़ में पलटी नाव, लापता लोगों...

गंगा दशहरा के दिन पटना के बाढ़ में पलटी नाव, लापता लोगों को खोज रही एसडीआरएफ की टीम

Published on

बिहार में अक्सर हर पर्व के अवसर पर कहीं न कहीं नदी में लोगों के डूबने की घटना हो ही जाती है।।आज रविवार को गंगा दशहरा के दिन भी पटना के बाढ़ क्षेत्र से हादसा की ऐसी ही खबर सामने आ रही है। गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ हर जगह रविवार को उमड़ी रही है।इस बीच बाढ़ क्षेत्र में गंगा में एक नाव पलटने की जानकारी सामने आयी है। घटना उमानाथ घाट के पास घटित हुई है। घाट पर मौजूद लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग उस नाव में सवार थे।

स्नान के दौरान नाव से गंगा के आर – पार कर रहे थे लोग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालु बड़ी तादाद में गंगा स्नान करने के लिए बाद के उमानाथ घाट पर जुटे थे। यहां गंगा के दोनों तरफ श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था।इस दौरान कई लोग नाव पर सवार होकर गंगा में इस पार से उस पार आ-जा रहे थे।लोगों से भरी ऐसी कई नावें गंगा में चल रही थी।लोग नावों पर खुशियां मना रहे थे।इसी बीच भीड़ की वजह से एक नाव अनियंत्रित हो गयी और बीच गंगा में डूब गयी।

कुछ लोगों ने तैरकर बचाई जान तो कई लोग हो गए लापता

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि जो ने गंगा नदी में पलटी उस नाव पर करीब 25 लोग चढ़े हुए थे। बीच धार में पहुंचने पर यह नाव असंतुलित होकर पलट गयी।इस दौरान कई लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी जबकि कई लोग गंगा में डूबकर लापता हो गये हैं।हालांकि प्रशासन की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है कि कितने लोग अभी तक लापता हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल अधिकारी

नाव के पलटने से घाट किनारे स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में भी हड़कंप मच गया। इधर प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली तो प्रशासन भी हरकत में आ गई ।एसडीएम शुभम मौके पर पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। गंगा में तलाशी जारी है।घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

गंगा दशहरा को लेकर प्रशासन को विशेष निगरानी के दिए गए थे आदेश

गौरतलब है कि कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान के लिए तमाम गंगा घाटों पर अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है। इसके लिए जिलों में प्रशासन ने भी विशेष तैयारी की है।घाटों पर नहाने वाले श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से मना किया गया है। वहीं बाढ़ में गंगा स्नान करने के लिए आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचे थे। इस नाव हादसे की वजह से कई घरों में कोहराम मचा हुआ है।

Latest articles

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...

भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को किया तबाह: कर्नल सोफिया कुरैशी

    भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के पीओके स्थित आतंकवादियों के ठिकाने को...

More like this

गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI,फर्जी नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा

हर दिन हमें कई वेबसाइट्स से क्रोम ऐप पर नोटिफिकेशन मिलते हैं।ऐसे में हमारे...

पाकिस्तान के टारगेट पर थे भारत के 36 ठिकाने,सेना ने 400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम

पहलगाम आतंकी घटना में पाक आतंकवादी द्वारा 26 लोगों को धर्म पूछकर शहीद कर...

आखिर क्यों होते हैं एयर कंडीशनर ब्लास्ट और इससे बचने के उपाय

  गर्मियां अपने चरम पर हैं।मानो सुबह से लेकर शाम तक आसमान से आग के...