Homeदुनियाइसरायली हमले में 14 फिलिस्तीनी की मौत ,खान यूनुस में युद्ध जारी

इसरायली हमले में 14 फिलिस्तीनी की मौत ,खान यूनुस में युद्ध जारी

Published on

 न्यूज़ डेस्क 
दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस शहर में इजरायली हमलों में लगभग 14 फिलिस्तीनी मारे गए। मरने वालों में छह बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। वहीं 36 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने ये जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक़ यह हमला देर रात की गई है। युद्ध अभी भी जारी है। 

समाचार एजेंसी के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों ने शहर के नासेर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में स्थानीय लोगों से घायलों के लिए तत्काल रक्तदान करने का आह्वान किया है। यहां ब्लड यूनिट की भारी कमी है।

फिलिस्तीनी सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया, ”तत्काल निकासी आदेश जारी होने के बाद इजरायली युद्धक विमानों ने खान यूनिस के पूर्वी इलाकों पर भारी बमबारी की। पूर्वी इलाकों में शहर के पश्चिम की ओर, विशेष रूप से अल-मवासी की ओर बड़े पैमाने पर विस्थापन देखा गया।”

इजराइली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि वह आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है और इसलिए खान यूनिस के पूर्वी इलाकों में बचे हुए लोगों से अपील करता है कि वे अस्थायी रूप से अल-मवासी इलाके में चले जाएं।

अस्थायी निकासी के लिए निवासियों को एसएमएस, फोन कॉल और अरबी में मीडिया प्रसारण के माध्यम से सूचित किया गया।

बता दें कि गाजा पट्टी में चल रहे इजरायली हमलों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 38,983 हो गई है।

बता दें कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच इजरायली सेना गाजा के अलावा अन्य जगहों पर भी कार्रवाई कर रही है। इस बीच इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के विभिन्न इलाकों में हवाई हमले किए हैं।

इजरायल के हवाई हमले के बीच हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने अल-मनारा साइट के क्षेत्र में मौजूद इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया है।

वहीं, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बलों के प्रवक्ता एंड्रिया टेनेंटी ने शनिवार को कहा कि लेबनान और इजरायल के बीच कूटनीतिक समाधान संभव है। उन्होंने दोनों पक्षों से युद्ध विराम का भी आह्वान किया।

टेनेंटी ने कहा कि लेबनान और इजरायल ने दुश्मनी को खत्म करने और स्थायी युद्ध विराम की दिशा में आगे बढ़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के महत्व पर जोर दिया है।
 उन्होंने कहा कि राजनीतिक और कूटनीतिक समाधान ही एकमात्र रास्ता है। हम तनाव कम करने व शांति की दिशा में संयुक्त राष्ट्र संकल्प 1701 के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए अपनी शक्ति के मुताबिक सब कुछ करना जारी रखेंगे।

Latest articles

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...

टाइफाइड को लेकर मन में अक्सर रहते हैं ये भ्रम, इनकी वजह से भी बढ़ता है खतरा

टाइफाइड आज भी कई इलाकों में एक गंभीर बीमारी बना हुआ है, जिसकी सबसे...

More like this

I-PAC पर ईडी की कार्यवाही के बाद गरमाई राजनीति,सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी

I-PAC पर ईडी के छापे के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल...

‘मोदी ने फोन नहीं किया’ वाले दावे पर भारत की दो टूक, कहा– लटनिक का दावा सही नहीं

भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते को लेकर उठे विवाद पर विदेश...

USB का मलतब क्या है? जानिए Type-A से लेकर C तक हर पोर्ट का शेप, काम और स्पीड

आज के समय में हम में से ज्यादातर लोग दिन में कम से कम...